फिरोजाबाद: थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बांस झरना में शनिवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी. एक साल पहले ही उसकी शादी लांती प्रसाद हुई थी. नवविवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज का मामला दर्ज कर पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. नवविवाहिता का नाम लरिता था और उसकी उम्र मात्र 20 वर्ष थी.
पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो सरिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सरिता के माता पिता को इसकी सूचना दी गई. सरिता के पिता कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरिता को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे पीट पीट कर मार दिया फिर उसके शव को फंदे से लटका दिया है.
यह भी पढ़ें: दहेज हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
पति और सास-ससुर गिरफ्तार: मृतका सरिता का मायका जनपद आगरा थाना सिकंदरा के गांव नगला नाथू में है. नगला सिंघी थाना पुलिस ने बताया है कि तहरीर के आधार पर फिलहाल मृतका के पति लांती प्रसाद,ससुर सुनहरी लाल और सास कमला देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के बाद खुलासा हो पाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप