फिरोजाबादः जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र (Nasirpur police station area) में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस फरार हत्या आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव का है. जहां गांव निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला विनीता शनिवार की शाम अपने खेतों तरफ गई थी. इसी दौरान उसका पति राजकुमार भी अपनी पत्नी के पास खेतों की ओर पहुंच गया. जानकारी के अनुसार राजकुमार की अपनी पत्नी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. राजकुमार अपनी जमीन बेचना चाहता था. जबकि उसकी पत्नी विनीता उसका विरोध कर रही थी. इसी बात से नाराज पति ने पत्नी के ऊपर फावड़े से कई वार किए. जिससे उसकी पत्नी विनीता की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी.
पुलिस की पूछताछ में मृतका के परिजनों ने बताया कि राजकुमार खेत को बेचना चाहता था. जबकि उसकी पत्नी विनीता इसका विरोध कर रही थी. विनीता खेतों को बेचना नहीं चाहती थी. जिससे आए दिन दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज राजकुमार काफी दिनों से घर से बाहर रह रहा था. लेकिन शनिवार को वह अचानक गांव पहुंचा. इसके बाद फावड़ा लेकर खेतों की तरफ गया. जहां उसकी पत्नी गई हुई थी. इस दौरानअकेला देखकर राजकुमार ने पत्नी विनीता विनीता पर फावड़े से उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया.
इस घटना के संबंध में एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह (SP Dehat Kunwar Rann Vijay Singh) ने बताया कि पति पत्नी के बीच जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. इसी बात से नाराज राजकुमार ने अपनी पत्नी विनीता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.
यह भी पढ़ें- हाईवे किनारे महिला की लूट के बाद हत्या की सूचना निकली झूठी, आरोपी पति गिरफ्तार