फिरोजाबादः जनपद के कोतवाली दक्षिण पुलिस ने आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में पड़ी डकैती के मास्टर माइंड नरेंद्र की मां को पांच लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें, कि थाना दक्षिण प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारा है. मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना दक्षिण के मोहल्ला सुहाग नगर सेक्टर नंबर चार में 59 वर्षीय महिला राज कुमारी चरस बेचने के काम करती है. इस सूचना पर पुलिस ने जब उसके मकान की तलाशी ली तो मकान से साढ़े पांच किलो चरस बरामद किया गया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पांच लाख रुपये के आसपास है.
यह भी पढ़ें-एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि राज कुमारी कुख्यात लुटेरा नरेंद्र उर्फ लाला की मां है. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र लाला आगरा में 17 जुलाई को गोल्ड लोन कंपनी में डकैती का मास्टरमाइंड है. इस डकैती के 20 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि दो को मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस ने उस डकैती में 15 किलो सोना भी बरामद कर चुकी है. नरेंद्र लाला को भी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अब उसकी मां राजकुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप