फिरोजाबाद: थाना उत्तर पुलिस ने ऐसी दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो शादी समारोह में ज्वेलरी और पैसों से भरा बैग पार कर देती थीं. जिस समय शादी समारोह में शामिल परिजन या रिश्तेदार अपने फोटो खींचने में बिजी हो जाते थे. इस दौरान यह महिलाएं वारदात को अंजाम देती थी. शादी समारोह के साथ-साथ बैंक से मोटी रकम निकालने वाले भी इनके टारगेट पर होते थे.
थाना प्रभारी उत्तर कुलदीप दीक्षित के मुताबिक मंगलवार को जिला अस्पताल के पास से दो महिलाओं को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह महिलाएं किसी को अचेत कर उसे अपना शिकार बनाने की फिराक में थी. तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई दोनों महिलाएं मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के थाना क्षेत्र बोडा के कड़िया गांव की रहने वाली है.
पुलिस के मुताबिक महिलाएं समूह बनाकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर योजनाबद्ध तरीके से क्राइम करती है. ज्यादातर इनके निशाने पर शादी समारोह, त्योहार या फिर बैंक से पैसे निकालने वाले लोग होते हैं. जरा सी निगाह चूकने पर बैंक से मोटी रकम निकालने वालों का यह बैग गायब कर फरार हो जाती है. इसी तरह शादी समारोह में परिजन या रिश्तेदार जब ज्वेलरी या फिर पैसों से भरा बैग कहीं रखकर फोटो खींचाने में व्यस्त हो जाते हैं तभी यह महिलाएं उनका बैग लेकर चंपत के हो जाती है.
पूछताछ के दौरान इन्होंने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. जिनके के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. यह दोनों महिलाएं मध्य प्रदेश की कड़िया सासी जाति की है. इनके कब्जे से 260 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है. दोनों महिलाओं को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: Basti News : सोना खरीदने गईं दो महिलाओं ने चुराए झुमके, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद