ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में लव जिहाद, यूसुफ ने अमित बनकर युवती का किया यौन शोषण, अब बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव - धर्म परिवर्तन

पीड़ित युवती उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली है. उसका कहना है कि युवक ने उसे पांच साल तक लिव इन में रखा और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. अब जब शादी की बात की तो वह खुद को मुस्लिम बताता है. साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 1:46 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह

फिरोजाबाद: लव जिहाद का एक नया मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सामने आया है. यहां के शिकोहाबाद शहर में किराए के एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसे दूसरे धर्म के युवक ने हिन्दू बताकर पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशनशिप में रखा. साथ ही उसका यौन शोषण भी किया. अब जब शादी की बात करने पर युवक धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला मूल रूप से मैनपुरी जनपद के औंछा इलाके की रहने वाली है. युवती के मुताबिक शिकोहाबाद के रहने वाले एक युवक ने खुद का नाम अमित बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और पांच साल तक वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही. अमित ने उससे शादी का वादा भी किया था और उसे शिकोहाबाद के स्वामी नगर में एक किराए के मकान में रखा. इस अवधि में कई बार उससे शादी के लिए भी कहा गया लेकिन, वह टालमटोल करता रहा.

युवती के अनुसार अब युवक ने अपना नाम यूसुफ बता रहा है और कहता है कि पहले वह धर्म परिवर्तन करे फिर वह उसके साथ निकाह करेगा. पीड़ित युवती सोमवार को एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह से भी मिली और उसने प्रार्थनापत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी देहात ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता की शिकायत है कि मुस्लिम धर्म के एक युवक ने खुद का नाम अमित बताकर उसे पांच साल अपने साथ रखा और अब वह शादी के लिए धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है.

ये भी पढ़ेंः मां ने गुस्से में नौ साल की बेटी का गला चाकू से रेता, दूसरी शादी करके मायके में रह रही थी महिला

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह

फिरोजाबाद: लव जिहाद का एक नया मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सामने आया है. यहां के शिकोहाबाद शहर में किराए के एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसे दूसरे धर्म के युवक ने हिन्दू बताकर पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशनशिप में रखा. साथ ही उसका यौन शोषण भी किया. अब जब शादी की बात करने पर युवक धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला मूल रूप से मैनपुरी जनपद के औंछा इलाके की रहने वाली है. युवती के मुताबिक शिकोहाबाद के रहने वाले एक युवक ने खुद का नाम अमित बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और पांच साल तक वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही. अमित ने उससे शादी का वादा भी किया था और उसे शिकोहाबाद के स्वामी नगर में एक किराए के मकान में रखा. इस अवधि में कई बार उससे शादी के लिए भी कहा गया लेकिन, वह टालमटोल करता रहा.

युवती के अनुसार अब युवक ने अपना नाम यूसुफ बता रहा है और कहता है कि पहले वह धर्म परिवर्तन करे फिर वह उसके साथ निकाह करेगा. पीड़ित युवती सोमवार को एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह से भी मिली और उसने प्रार्थनापत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी देहात ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता की शिकायत है कि मुस्लिम धर्म के एक युवक ने खुद का नाम अमित बताकर उसे पांच साल अपने साथ रखा और अब वह शादी के लिए धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है.

ये भी पढ़ेंः मां ने गुस्से में नौ साल की बेटी का गला चाकू से रेता, दूसरी शादी करके मायके में रह रही थी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.