फिरोजाबादः जिले में लव जिहाद से जुड़े एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लड़की के परिजनों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. लड़की पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपी की न तो गिरफ्तारी कर रही है और न ही लड़की को परिजनों को सौंप कर रही है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष के लोगों ने रात में उनके घर पर फायरिंग भी की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
मटसेना थाना क्षेत्र में शहजान नामक एक युवक 22 दिसम्बर को दूसरे गांव की निवासी एक समुदाय की लड़की को बहला-फुसलाकर कर ले गया था. इस मामले में परिजनों ने थाना मटसेना में लव जिहाद का केस भी दर्ज कराया. पुलिस ने चार जनवरी को लड़की को बरामद भी कर लिया, लेकिन आरोपी शहजान अभी अरेस्ट नहीं हो सका है.
जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन अपने समर्थकों और कुछ संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाना मटसेना पहुंचे, जिससे थाने के घेराव जैसे हालात पैदा हो गए. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी करने में लापरवाही बरत रही है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि रात में उनके घर फायरिंग भी की गई है. परिजनों के हंगामा और मामला लव जिहाद से जुड़ा होने के कारण एसपी देहात राजेश कुमार सिंह थाना मटसेना पहुंचे और परिजनों को समझाया. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.