फिरोजाबादः दक्षिण थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े हुई वकील की हत्या को लेकर साथियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हत्या से नाराज साथी वकीलों ने मंगलवार को कैंडल मार्च (candle march) निकाला और हत्यारों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी देने की मांग की. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या की वजह और कितने लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, इस पहलू की भी जांच की जा रही है.
दक्षिण थाना क्षेत्र के लालऊ गांव निवासी अधिवक्ता शिव शंकर दुबे (Advocate Shiv Shankar Dubey) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया, अधिवक्ता शिव शंकर दुबे सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. घटना को लेकर वकीलों में जबर्दस्त गुस्सा है. सोमवार को भी वकीलों ने जमकर हंगामा किया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था.
वहीं, इस मामले में मृतक अधिवक्ता के भाई की तहरीर पर एक व्यक्ति को नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था. घटना के पीछे फोटोस्टेट की दुकान पर हुआ मामूली विवाद बताया गया था. सोमवार देर शाम पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा भी किया. इस घटना को लेकर मंगलवार को भी वकीलों में गुस्सा देखा गया. वकीलों ने शाम को गांधीपार्क विवेकानंद चौक (Gandhipark Vivekananda Chowk) से सुभाष तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग भी की.
पढ़ेंः फिरोजाबाद में वकील की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलियों से भूना