फिरोजाबाद: जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कैंसर हॉस्पिटल की चार मंजिला इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
मामला टूंडला थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा का है, जहां एक कैंसर अस्पताल की बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है. इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में आगरा के थाना ढोकी के गांव गढ़ी हीसिया निवासी शिशुपाल (26) पुत्र लीलाधर मजदूरी करता था. सोमवार शाम को शिशुपाल का संतुलन अचानक बिगड़ा और वह इस इमारत की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद मजूदरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही टूंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया. साथ ही इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी
अन्य मजदूरों को मुताबिक, मृतक शिशुपाल की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी टूंडला राजेश पांडेय का कहना है कि मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत लिखकर नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: बंदरों के झुंड ने किया हमला, बुजुर्ग की छत से गिरकर हुई मौत