फिरोजाबादः टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में और किसानों के लिए टोल प्लाजा फ्री करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) का एक दिवसीय आंदोलन शनिवार को है. किसान यूनियन ने घोषणा की है कि इस आंदोलन के तहत टोल प्लाजा की एक दिन के लिए फ्री कराया जाएगा. किसान यूनियन की घोषणा को देखते हुए पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट है. शुक्रवार रात से फिरोजाबाद के एसएसपी ने टोल पर पहुंचकर वहां सीसीटीवी आदि को देखा. एसएसपी ने कहा है कि आंदोनल की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरें बढ़ाने का विरोध
आपको बता दें कि अभी हाल ही में टोल की दरों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. किसान यूनियन इसका विरोध कर रही है. इसके अलावा किसान यूनियन काफी समय से यह मांग भी कर रही है कि टोलों को किसानों के लिए फ्री किया जाए. इन्हीं मांगों के चलते किसान यूनियन ने शनिवार का एक दिवसीय आंदोलन रखा है.
बढ़ी सतर्कता
किसान यूनियन के प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन एक्शन में है. फ़िरोजाबाद के एसएसपी अजय कुमार ने शुक्रवार देर रात टूंडला टोल पर पहुंचकर टोल अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की. साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे आदि भी चेक किए. बाद में एसएसपी ने सोशल मीडिया सेल पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हाइवे को जाम करना और टोल को फ्री कराना कानूनन अपराध है. इसकी छूट किसी को नहीं दी जा सकती है. संगठन अपना आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करे. अगर कोई कानून अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.