ETV Bharat / state

यूपी का स्मार्ट गांवः गलियों में सीसीटीवी कैमरे, अस्पताल में टेली मेडिसिन, हाईटेक स्कूल, शोध करने पहुंचे दिल्ली के स्टूडेंट - हीरालाल कन्नौजिया

फिरोजाबाद के कंथरी गांव (Firozabad Kanthari Village) का विकास देखने के बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स स्टोरी बनाने पहुंचे हैं. उनका कहना है कि देश में सभी गांवों का इसी तरह विकास होना चाहिए.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 1:19 PM IST

सिंचाई विभाग के सचिव और प्रोफेसर ने बताया.

फिरोजाबादः दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के स्टूडेंट उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक गांव पर स्टोरी तैयार कर रहे हैं. इस स्टोरी का छात्र अन्य गांवों में प्रचार-प्रसार करेंगे. जिससे देश के अन्य राज्यों के गांव भी इस मॉडल को आसानी से अपना सकें. इस गांव का विकास अभी भी तेजी से हो रहा है. इस गांव के विकास के बारे में कॉलेज के प्रोफेसर और सिंचाई विभाग के सचिव ने गांव पहुंचकर लोगों से बातचीत किया.

1
फिरोजाबाद के कंथरी गांव का सचिवालय.

गांव के विकास को सराहा
फिरोजाबाद जनपद के ग्राम पंचायत कंथरी इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. इस गांव पर स्टोरी बनाने के लिए राजधानी दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर और कुछ स्टूडेंड पहुंचे हैं. स्टूडेंट सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव के साथ शुक्रवार को ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास को सराहा, साथ ही 3 दिनों तक गांव में रुककर स्टोरी तैयार करने का निर्णय लिया है.

ि
प्रमुख सचिव सिंचाई डॉ. हीरालाल कन्नौजिया के साथ प्रोफेसर और स्टूडेंट्स.

विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान
शिकोहाबाद शहर के निकटवर्ती गांव कंथरी ने विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और विकास के मामले में यूपी के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में इसकी अलग पहचान है. शिकोहाबाद तहसील और अरांव विकास खंड के तहत आने वाली इस ग्राम पंचायत की कुल आवादी 6 हजार 410 है, जिनमे 3233 पुरूष और 3177 महिलाएं है.

गांव की गलियों में सीसीटीवी कैमरे
प्रमुख सचिव सिंचाई डॉ. हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि इस कंथरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार हैं, जो पेशे से मेकेनिकल इंजीनयर थे और नोएडा में जॉब करते थे, लेकिन ग्राम पंचायत का विकास संकल्प लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर गांव का विकास करने में जुट गए. ग्राम प्रधान के प्रयासों से इस ग्राम पंचायत में ऐसे तमाम काम हुए जो न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में नजीर बने हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इस ग्राम पंचायत की गलियों में सीसीटीवी लगवाए गए हैं. वहीं ग्राम पंचायत का सचिवालय, यहां के स्वास्थ्य केंद्र और उसमें टेलीमेडिसिन की सुविधाएं ग्रामीणों को दी गई हैं. इस गांंव में एक ग्रामीण पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही गांव की पक्की गालियाों में लाइटें भी व्यवस्थित तरीके से लगाई गई हैं. इस गांव की शैक्षणिक व्यवस्था की ख्याति काफी दूर-दूर तक है. यहां उच्चकोटि के विद्यालय भी बनाए गए हैं.

प्रदेश सरकार ने किया है पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश सरकार इस ग्राम पंचायत को पुरस्कार से नवाज चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर रूपेंद्र ओबेरॉय के नेतृत्व में प्रमुख सचिव सिंचाई डॉ. हीरालाल कन्नौजिया गांव कंथरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के कार्यो को देखा और उनकी जमकर सराहना की. प्रोफेसर ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास को देखकर स्टूडेंट्स ने इस ग्राम पंचायत पर स्टोरी बनाने का निर्णय लिया है, जिसका प्रसारण अन्य ग्राम पंचायतों में किया जायेगा. जिससे अन्य ग्राम पंचायतें भी इस मॉडल को अपनाएं. स्टूडेंट्स की टीम 3 दिनों तक इस ग्राम पंचायत में रहेगी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, फूलों से सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

यह भी पढ़ें- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

सिंचाई विभाग के सचिव और प्रोफेसर ने बताया.

फिरोजाबादः दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के स्टूडेंट उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक गांव पर स्टोरी तैयार कर रहे हैं. इस स्टोरी का छात्र अन्य गांवों में प्रचार-प्रसार करेंगे. जिससे देश के अन्य राज्यों के गांव भी इस मॉडल को आसानी से अपना सकें. इस गांव का विकास अभी भी तेजी से हो रहा है. इस गांव के विकास के बारे में कॉलेज के प्रोफेसर और सिंचाई विभाग के सचिव ने गांव पहुंचकर लोगों से बातचीत किया.

1
फिरोजाबाद के कंथरी गांव का सचिवालय.

गांव के विकास को सराहा
फिरोजाबाद जनपद के ग्राम पंचायत कंथरी इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. इस गांव पर स्टोरी बनाने के लिए राजधानी दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर और कुछ स्टूडेंड पहुंचे हैं. स्टूडेंट सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव के साथ शुक्रवार को ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास को सराहा, साथ ही 3 दिनों तक गांव में रुककर स्टोरी तैयार करने का निर्णय लिया है.

ि
प्रमुख सचिव सिंचाई डॉ. हीरालाल कन्नौजिया के साथ प्रोफेसर और स्टूडेंट्स.

विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान
शिकोहाबाद शहर के निकटवर्ती गांव कंथरी ने विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और विकास के मामले में यूपी के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में इसकी अलग पहचान है. शिकोहाबाद तहसील और अरांव विकास खंड के तहत आने वाली इस ग्राम पंचायत की कुल आवादी 6 हजार 410 है, जिनमे 3233 पुरूष और 3177 महिलाएं है.

गांव की गलियों में सीसीटीवी कैमरे
प्रमुख सचिव सिंचाई डॉ. हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि इस कंथरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार हैं, जो पेशे से मेकेनिकल इंजीनयर थे और नोएडा में जॉब करते थे, लेकिन ग्राम पंचायत का विकास संकल्प लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर गांव का विकास करने में जुट गए. ग्राम प्रधान के प्रयासों से इस ग्राम पंचायत में ऐसे तमाम काम हुए जो न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में नजीर बने हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इस ग्राम पंचायत की गलियों में सीसीटीवी लगवाए गए हैं. वहीं ग्राम पंचायत का सचिवालय, यहां के स्वास्थ्य केंद्र और उसमें टेलीमेडिसिन की सुविधाएं ग्रामीणों को दी गई हैं. इस गांंव में एक ग्रामीण पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही गांव की पक्की गालियाों में लाइटें भी व्यवस्थित तरीके से लगाई गई हैं. इस गांव की शैक्षणिक व्यवस्था की ख्याति काफी दूर-दूर तक है. यहां उच्चकोटि के विद्यालय भी बनाए गए हैं.

प्रदेश सरकार ने किया है पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश सरकार इस ग्राम पंचायत को पुरस्कार से नवाज चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर रूपेंद्र ओबेरॉय के नेतृत्व में प्रमुख सचिव सिंचाई डॉ. हीरालाल कन्नौजिया गांव कंथरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के कार्यो को देखा और उनकी जमकर सराहना की. प्रोफेसर ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास को देखकर स्टूडेंट्स ने इस ग्राम पंचायत पर स्टोरी बनाने का निर्णय लिया है, जिसका प्रसारण अन्य ग्राम पंचायतों में किया जायेगा. जिससे अन्य ग्राम पंचायतें भी इस मॉडल को अपनाएं. स्टूडेंट्स की टीम 3 दिनों तक इस ग्राम पंचायत में रहेगी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में देव दीपावली पर जलेंगे 11 लाख दीये, फूलों से सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

यह भी पढ़ें- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

Last Updated : Nov 26, 2023, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.