ETV Bharat / state

'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो' - फिरोजाबाद की खबरें

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल शुरू होने से पहले ही अपराधियों में खौफ दिखाई देने लगा है. मामला फिरोजाबाद जिले का है, जहां एक आरोपी ने गले में आत्मसमर्पण की तख्ती लटकाकर थाने पहुंच गया.

etv bharat
मुझे गोली मत मारना
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:17 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में योगी सरकार का खौफ अपराधियों के सर चढ़कर बोल रहा है. एनकाउंटर का खौफ अपराधियों में साफ नजर आ रहा है. सिरसागंज कोतवाली से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक दलित बच्चे का हत्यारोपी बुधवार को गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने लिए पहुंचा. गले में लटकी हुई तख्ती पर लिखा था कि 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'.

बता दें 18 मार्च कि यानी होली वाले दिन जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र अरांव रोड आनंद नगर निवासी 12 साल के बालक श्यामू पुत्र रंजीत की कुछ लोगों ने पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा की गयी जांच में हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव, गुड्डू निवासी सीएल वाटिका का नाम प्रकाश में आया था. एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. लेकिन हिमांशु की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. सिरसागंज थाना पुलिस ने बुधवार को एक फोटो सोशल मीडिया सेल पर साझा किया. इस फोटो में अभियुक्त हिमांशु अपने गले में एक तख्ती लटकाकर थाने में घुसता हुआ दिखायी दे रहा है. इस तख्ती में लिखा था कि 'मैं आत्म समर्पण कर रहा हूँ, मुझे गोली मत मरना.'

पढ़ेंः वाइफ स्वैपिंग के बाद तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा पति

बता दें कि दो दिन पहले शिकोहाबाद के पड़ाव मोहल्ला निवासी सलीम नामक एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली संजीदा और उसके भतीजे अकील की धारदार हथियार से हत्या कर डाली थी. इस घटना के मुख्य आरोपी सलीम को भी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि सलीम के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद हिमांशु ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जनपद में योगी सरकार का खौफ अपराधियों के सर चढ़कर बोल रहा है. एनकाउंटर का खौफ अपराधियों में साफ नजर आ रहा है. सिरसागंज कोतवाली से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक दलित बच्चे का हत्यारोपी बुधवार को गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने लिए पहुंचा. गले में लटकी हुई तख्ती पर लिखा था कि 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'.

बता दें 18 मार्च कि यानी होली वाले दिन जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र अरांव रोड आनंद नगर निवासी 12 साल के बालक श्यामू पुत्र रंजीत की कुछ लोगों ने पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा की गयी जांच में हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव, गुड्डू निवासी सीएल वाटिका का नाम प्रकाश में आया था. एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. लेकिन हिमांशु की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. सिरसागंज थाना पुलिस ने बुधवार को एक फोटो सोशल मीडिया सेल पर साझा किया. इस फोटो में अभियुक्त हिमांशु अपने गले में एक तख्ती लटकाकर थाने में घुसता हुआ दिखायी दे रहा है. इस तख्ती में लिखा था कि 'मैं आत्म समर्पण कर रहा हूँ, मुझे गोली मत मरना.'

पढ़ेंः वाइफ स्वैपिंग के बाद तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा पति

बता दें कि दो दिन पहले शिकोहाबाद के पड़ाव मोहल्ला निवासी सलीम नामक एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली संजीदा और उसके भतीजे अकील की धारदार हथियार से हत्या कर डाली थी. इस घटना के मुख्य आरोपी सलीम को भी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि सलीम के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद हिमांशु ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.