फिरोजाबादः जनपद के रसूलपुर थाना (Rasulpur Police Station) पुलिस में रविवार को पुलिस ने 2 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दोनों अपहरणकर्ताओं ने स्कूल गई एक छात्रा का अपहरण किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के पास से छात्रा को बरामद कर लिया है. रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा रविवार एक जनवरी को अपनी बुआ के साथ खंजापुर गांव नई आवादी स्थित स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव को देखने गई थी. इस दौरान स्कूल से छात्रा अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. छात्रा के लापता होने की सूचना उसके पिता ने रसूलपुर थाने में दर्ज कराई. सूचना पर पुलिस तत्काल उसकी खोजबीन में जुट गई.
सोमवार को एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (SP City Sarvesh Kumar Mishra) ने बताया कि स्कूली छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया. इसके बाद छात्रा की तलाश शुरू की गयी. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई. सीसीटीवी में 2 अपहरणकर्ता छात्रा को अपने साथ ले जाते हुए दिखे. इसके बाद पुलिस की चारों टीमों ने छात्रा की खोजबीन शुरूकर दी. पुलिस ने गांव से 5-6 किलोमीटर दूर बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला दया के जंगल से परिजनों की सहायता से छात्रा को बरामद कर लिया. साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्रीतम सिंह और अरविंद पुत्र कालीचरण निवासी गांव बरकतपुर थाना रसूलपुर है. पुलिस द्वारा छात्रा का अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, जिसमें वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.