फिरोजाबाद: जिले में चोरों ने एक ही रात में लेखपाल के घर और पड़ोस की दुकान में चोरी की. चोरों ने घर से 60 हजार की नकदी और करीब 10 लाख के जेवर पार कर दिए. साथ ही दुकान के कैश काउंटर में रखे सारे पैसे चुरा लिए. दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. मामला दर्ज करके सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
घर पर नहीं थे लेखपाल
पचोखरा थाना क्षेत्र गांव के लेखपाल टूण्डला तहसील में तैनात हैं. लेखपाल कल किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन घर के बाकि सदस्य घर में ही मौजूद थे. चोरों ने लेखपाल के कमरे को खाली पाकर उनके कमरे को निशाना बनाया.
आवाज आने पर खुली नींद
लेखपाल के भाई समेत घर के दूसरे सदस्य अलग कमरों में सो रहे थे. रात में जब कुछ आवाज आयी तो उनके भाई सूर्यकांत गोस्वामी की नींद खुल गई. जब वह कमरे से बाहर आया तो उसने नकाबपोश दो बदमाशों को भागते हुए देखा. बदमाशों को भागता देख सूर्यकांत के होश उड़ गए. उसने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा था
10 लाख के जेवर चोरी
सूर्यकांत ने बताया कि बदमाश घर में रखे 60 हजार रुपये और लगभग 10 लाख की कीमत के जेवर ले गए हैं. सूर्यकांत की तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पास की दुकान में भी चोरों ने चोरी की. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश चोर आलमारी का ताला तोड़ रहा है. इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.