ETV Bharat / state

लेखपाल के घर और पड़ोसी के दुकान में लाखों की चोरी - firojabad police

यूपी के फिरोजाबाद जनपद से लेखपाल के घर और पड़ोस की दुकान में चोरी हुई. दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा होने की वजह से चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. चोरों ने घर से 60 हजार की नकदी और करीब 10 लाख के जेवर पार कर दिए. इसके साथ ही दुकान के कैश काउंटर में रखे सारे पैसे चुरा लिए.

लेखपाल के घर में हुई लाखों की चोरी
लेखपाल के घर में हुई लाखों की चोरी
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 6:14 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में चोरों ने एक ही रात में लेखपाल के घर और पड़ोस की दुकान में चोरी की. चोरों ने घर से 60 हजार की नकदी और करीब 10 लाख के जेवर पार कर दिए. साथ ही दुकान के कैश काउंटर में रखे सारे पैसे चुरा लिए. दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. मामला दर्ज करके सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

लेखपाल के घर में हुई लाखों की चोरी

घर पर नहीं थे लेखपाल

पचोखरा थाना क्षेत्र गांव के लेखपाल टूण्डला तहसील में तैनात हैं. लेखपाल कल किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन घर के बाकि सदस्य घर में ही मौजूद थे. चोरों ने लेखपाल के कमरे को खाली पाकर उनके कमरे को निशाना बनाया.

आवाज आने पर खुली नींद
लेखपाल के भाई समेत घर के दूसरे सदस्य अलग कमरों में सो रहे थे. रात में जब कुछ आवाज आयी तो उनके भाई सूर्यकांत गोस्वामी की नींद खुल गई. जब वह कमरे से बाहर आया तो उसने नकाबपोश दो बदमाशों को भागते हुए देखा. बदमाशों को भागता देख सूर्यकांत के होश उड़ गए. उसने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा था

10 लाख के जेवर चोरी
सूर्यकांत ने बताया कि बदमाश घर में रखे 60 हजार रुपये और लगभग 10 लाख की कीमत के जेवर ले गए हैं. सूर्यकांत की तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पास की दुकान में भी चोरों ने चोरी की. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश चोर आलमारी का ताला तोड़ रहा है. इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

फिरोजाबाद: जिले में चोरों ने एक ही रात में लेखपाल के घर और पड़ोस की दुकान में चोरी की. चोरों ने घर से 60 हजार की नकदी और करीब 10 लाख के जेवर पार कर दिए. साथ ही दुकान के कैश काउंटर में रखे सारे पैसे चुरा लिए. दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. मामला दर्ज करके सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

लेखपाल के घर में हुई लाखों की चोरी

घर पर नहीं थे लेखपाल

पचोखरा थाना क्षेत्र गांव के लेखपाल टूण्डला तहसील में तैनात हैं. लेखपाल कल किसी काम से बाहर गए थे, लेकिन घर के बाकि सदस्य घर में ही मौजूद थे. चोरों ने लेखपाल के कमरे को खाली पाकर उनके कमरे को निशाना बनाया.

आवाज आने पर खुली नींद
लेखपाल के भाई समेत घर के दूसरे सदस्य अलग कमरों में सो रहे थे. रात में जब कुछ आवाज आयी तो उनके भाई सूर्यकांत गोस्वामी की नींद खुल गई. जब वह कमरे से बाहर आया तो उसने नकाबपोश दो बदमाशों को भागते हुए देखा. बदमाशों को भागता देख सूर्यकांत के होश उड़ गए. उसने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा था

10 लाख के जेवर चोरी
सूर्यकांत ने बताया कि बदमाश घर में रखे 60 हजार रुपये और लगभग 10 लाख की कीमत के जेवर ले गए हैं. सूर्यकांत की तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पास की दुकान में भी चोरों ने चोरी की. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश चोर आलमारी का ताला तोड़ रहा है. इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.