ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: ज्यादा खाद लेने वाले 27 किसानों की जांच शुरू - फिरोजाबाद समाचार

फिरोजाबाद में खाद की समस्या को लेकर जिले के पांच अधिकारी किसानों के साथ-साथ खाद विक्रेताओं की भी भूमिका की जांच करने में जुट गए हैं.

उप कृषि निदेशक.
उप कृषि निदेशक.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:29 PM IST

फिरोजाबाद: पूरे प्रदेश में खाद की कमी को लेकर हुए हंगामे के बाद ज्यादा खाद खरीदने वाले किसान सरकार की रडार पर हैं. सरकार यह जानना चाहती है कि तय मात्रा से ज्यादा खाद लेकर आखिर इन किसानों ने उसका क्या किया है. फिलहाल जिले में 27 किसान ऐसे हैं, जिनकी जांच जिले के पांच अधिकारी कर रहे हैं. किसानों के साथ-साथ खाद विक्रेताओं की भी भूमिका की जांच की जा रही है.

पिछले दिनों प्रदेश में खाद की समस्या काफी बढ़ गई थी. बाजरा की बुवाई और उसकी फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिल रही थी. इस समस्या को लेकर काफी राजनीतिक हंगामा भी हुआ था. सरकार जब इस समस्या की जड़ तक गई तो पता चला कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में तमाम किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सीमा और तय मात्रा से ज्यादा खाद खरीदी है. फिरोजाबाद में भी ऐसे 27 किसानों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने ज्यादा खाद खरीदी है. अब उनकी जांच की जा रही है.

खाद विक्रेताओं के मिली भगत की आशंका

इस पूरे मामले में खाद विक्रेताओं की भी मिली भगत की आशंका जताई जा रही है. जिसे लेकर जिला स्तर पर पांच अफसरों की टीम इस बात की जांच कर रही है कि इन किसानों ने ज्यादा मात्रा में खाद खरीदी भी है या फिर खाद विक्रेताओं ने कुछ गड़बड़ की है. अगर ज्यादा खाद खरीदी है, तो उन्होंने उसका किया क्या है.

इस बारे में जिला कृषि अधिकारी रविकांत का कहना है कि सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दे दिए गए है कि जिस किसान को खाद दी जाए उसका आधार कार्ड के साथ-साथ खेत की खसरा-खतौनी भी ली जाए.

फिरोजाबाद: पूरे प्रदेश में खाद की कमी को लेकर हुए हंगामे के बाद ज्यादा खाद खरीदने वाले किसान सरकार की रडार पर हैं. सरकार यह जानना चाहती है कि तय मात्रा से ज्यादा खाद लेकर आखिर इन किसानों ने उसका क्या किया है. फिलहाल जिले में 27 किसान ऐसे हैं, जिनकी जांच जिले के पांच अधिकारी कर रहे हैं. किसानों के साथ-साथ खाद विक्रेताओं की भी भूमिका की जांच की जा रही है.

पिछले दिनों प्रदेश में खाद की समस्या काफी बढ़ गई थी. बाजरा की बुवाई और उसकी फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिल रही थी. इस समस्या को लेकर काफी राजनीतिक हंगामा भी हुआ था. सरकार जब इस समस्या की जड़ तक गई तो पता चला कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में तमाम किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सीमा और तय मात्रा से ज्यादा खाद खरीदी है. फिरोजाबाद में भी ऐसे 27 किसानों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने ज्यादा खाद खरीदी है. अब उनकी जांच की जा रही है.

खाद विक्रेताओं के मिली भगत की आशंका

इस पूरे मामले में खाद विक्रेताओं की भी मिली भगत की आशंका जताई जा रही है. जिसे लेकर जिला स्तर पर पांच अफसरों की टीम इस बात की जांच कर रही है कि इन किसानों ने ज्यादा मात्रा में खाद खरीदी भी है या फिर खाद विक्रेताओं ने कुछ गड़बड़ की है. अगर ज्यादा खाद खरीदी है, तो उन्होंने उसका किया क्या है.

इस बारे में जिला कृषि अधिकारी रविकांत का कहना है कि सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दे दिए गए है कि जिस किसान को खाद दी जाए उसका आधार कार्ड के साथ-साथ खेत की खसरा-खतौनी भी ली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.