फिरोजाबादः जिले में पुलिस विभाग के दो दारोगा का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुनकर पूरा महकमा ही शर्मसार हो गया है. बताया जा रहा है कि एक मुकदमे की जांच का जिम्मा दो दारोगा को सौंपा गया था. दोनों ने केस को खत्म करने के लिए आरोपी पक्ष से भारी भरकम रकम ली. इनमें से एक दारोगाजी इश्कबाज निकले. उन्होंने आरोपी की बहन का नंबर ले लिया और उसे वह अश्लील मैसेज भेजने लगे. आरोपी के परिजनों ने मामले की एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के आदेश के बाद कोतवाली टूण्डला में महिला और पुरुष दारोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, टूण्डला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने टूण्डला थाने में पति, जेठ, सास, ससुर, ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व कुछ सदस्यों के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच तत्कालीन उपनिरीक्षक टूण्डला सविता भाटी को सौंपी गई. थी. आरोपी पक्ष की ओर से एसएसपी से की गई शिकायत के मुताबिक सविता भाटी ने केस को खत्म करने के नाम पर 45 हजार रुपये लिए. इसके बावजूद केस में चार्जशीट भी लगा दी.
कुछ समय बाद सविता भाटी का तबादला हो गया. इसके बाद केस की जांच दूसरे उपनिरीक्षक कृपाल सिंह को सौंपी गई. कृपाल सिंह ने कथित आरोपी पक्ष से 70 हजार और 30 हजार की दो किस्तों में एक लाख रुपये ले लिए. यही नहीं दारोगा कृपाल सिंह पर यह भी आरोप है कि उन्होंने आरोपी पक्ष की एक महिला का नंबर ले लिया और उस नंबर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए.
पढ़ेंः लव जिहाद के फर्जी मामले में मुस्लिम युवक को फंसाने की साजिश, भाजपा नेता गिरफ्तार
आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसएसपी आशीष तिवारी से की. साथ ही कुछ साक्ष्य भी दिखाए. एसएससी के आदेश के बाद महिला दारोगा सविता भाटी और उप निरीक्षक कृपाल सिंह के खिलाफ थाना टूण्डला में एफआईआर दर्ज की की गई है. इंस्पेक्टर टूंडला राजेश पांडे ने बताया है कि इन दोनों दारोगा को खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप