फिरोजाबाद : जनपद में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शराब के नशे में गाली-गलौज का विरोध करने पर यह विवाद हुआ था, जिसमें जमकर मारपीट हुई थी. घटना में कुल 3 लोगों को नामजद किया गया है.
गाली-गलौज के बाद मारपीट
घटना लाइनपार थाना क्षेत्र के दतौजी कला गांव की है. यहां 58 वर्षीय बालक राम पुत्र गोपी दास मंगलवार की रात घर के बाहर बैठे हुए थे. आरोप है कि गांव के कुछ लोग नशे में गाली-गलौज कर रहे थे. बालक राम ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. बालक राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- तीन शातिर चोर गिरफ्तार, देसी बम और चोरी का सामान बरामद
घटना को लेकर मृतक के बेटे लालता प्रसाद ने गांव के ही निवासी बृजमोहन, विनेश पुत्र कालीचरण और राजकुमार पुत्र एवरन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी लाइनपार जेएस अस्थाना ने बताया कि बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें बालक राम को गंभीर चोट आईं थी, जिससे उनकी मौत हो गई. विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के दिनेश, राजकुमार भी घायल हैं. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.