फिरोजाबाद: सीएम योगी की सख्ती के चलते सावन में कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए फिरोजाबाद जिले में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है. डीएम व एसएसपी ने कांवड़ यात्रा के रूट का निरीक्षण करते हुए सेक्टर स्कीम को लागू कर दिया. स्थानीय पुलिस को निर्देश दिये है कि व्यवस्था ऐसी हो जिससे कांवड़ियों को किसी तरह की तकलीफ न हो.
सावन का महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस माह में शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़भाड़ रहती है. कावड़िये गंगा से जल लाकर शिवालयों पर चढ़ाते है. स्थानीय स्तर पर बात करें तो यहां आगरा जनपद की बाह तहसील में आने वाले प्रमुख धार्मिक स्थल बटेश्वर धाम में कांवड़ से जल चढ़ाने की काफी पुरानी और धार्मिक मान्यता है. आसपास ही नही बल्कि दूरदराज के श्रद्दालु यहां बाबा बटेश्वर नाथ के दर्शन के लिए आते है.
सोरों कासगंज से गंगाजल लाकर बटेश्वर नाथ मंदिर पर कांवड़िए उसे चढ़ाते है. दरअसल बटेश्वर जाने का करीब 45 किलोमीटर रास्ता फिरोजाबाद जनपद की सीमा से होकर गुजरता है. जसराना से लेकर नसीरपुर तक की सीमा फिरोजाबाद जिले से होकर गुजरती है जो कांवड़ियों का प्रमुख रूट है. इस रूट को जिला प्रशासन ने दो जोन, पांच सेक्टर और 15 सब सेक्टरों में बंटा है.जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस रूट का निरीक्षण भी किया जा चुका है.अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया है कि वह भीड़भाड़ और दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर पर्याप्त फोर्स तैनात करे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप