फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को तारीख पर कोर्ट जा रही एक महिला पर दो हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग की. हालांकि महिला की किस्मत अच्छी थी और वो इस हमले में बाल-बाल बच गई. इसके बाद भीड़ ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला पर हमला करने वाले कोई और नहीं उसका पति और उसके पति का जीजा निकले.
महिला का पति से चल रहा है विवाद
नारखी थाना क्षेत्र के गांव नगलाबीच में रहने वाली महिला प्रभा देवी का अपने पति हरि सिंह से विवाद चल रहा है. मामला अदालत में विचाराधीन भी है. इसी मामले में शुक्रवार को जिला कोर्ट में सुनवाई थी. जिसके लिए महिला अदालत जा रही थी. महिला ने बताया कि वह ऑटो से टूंडला जा रही थी. इस दौरान इमलिया गांव के पास एक नकाबपोश ने ऑटो को रूकवाया और उस पर फायरिंग कर दी. लेकिन, संयोग वश गोली नहीं चली. तभी महिला का पति उसका बैग लेकर भागने लगा. पीड़ित महिला ने ने बताया कि ऑटो में सवार एक फौजी और अन्य सवारियों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
आरोपियों पर 307 के तहत केस दर्ज
जिसके बाद घटना की जानकारी पचोखरा थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए आरोपियों को थाने लेकर आयी. पकड़े गए लोगों में एक महिला का पति हरि सिंह है जबकि दूसरा महिला का नन्दोई प्रीतम सिंह है. एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया है कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.