फिरोजाबादः जिले में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित युवक ने अपने साढ़ू और साले पर हमले का आरोप लगाया है. यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र ग्राम सरैया के पास की है. जहां गुरूवार की देर शाम नगला नरैनी निवासी परशुराम (26) अपनी बाइक से रिश्तेदारों के पास जा रहा था. परशुराम ने बताया कि उसके रिशतेदार साढ़ू और साले से उसका कोर्ट मैरिज को लेकर विवाद चल रहा है. मामले को लेकर उन्हीं से बात करने के लिये उनके गांव भैंसामई जिला मैनपुरी जा रहा था.
रास्ते में गांव चंदपूरा पर साढ़ू राजू, साला व एक अन्य युवक मिल गए. वह लोग परशुराम को घेरने लगे तो परशुराम वापस अपने गांव की तरफ बाइक दौड़ा दी और सरैया के चौराहे के पास उसने बाइक नगला मान सिंह की तरफ मोड़ दी. अपाचे सवार तीनों नामजदों ने उसका पीछा नही छोड़ा.
यह भी पढ़ें- पहले चरण में मुस्लिम वोटों का बिखराव तय, जानें वजह
उन्होंने परशुराम को ग्राम नगला मान सिंह से पहले ही रोक लिया और गोली मार दी. यही नहीं रिश्तेदारों ने उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. परशुराम ने पुलिस को बताया कि लोगों को आता देख वह लोग मौके से भाग गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परशुराम को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है.
सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार ने बताया कि 112 पर सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की .उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि मौके का कोई गवाह नहीं है. जबकि एक ईंट भट्ठा पास में ही है. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. पीड़ित अपने रिश्तेदारों पर ही आरोप लगा रहा है. इनका आपस में पहले से ही विवाद चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप