ETV Bharat / state

खेत गईं दादी और नातिन पर गिरा मिट्टी का टीला, दोनों की दबकर मौत - मलबे में दबकर मौत

फिरोजाबाद में मिट्टी के मलबे के नीचे दबने से दादी और नातिन की मौत (Grandmother and granddaughter died) हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
दादी-नातिन की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 9:42 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक महिला और उसकी नातिन की मौके पर ही मौत हो गई. यह दोनों दादी नातिन शौच करने के लिए खेत में गई थीं. इसी दौरान मिट्टी का एक टीला भरभराकर इन दोनों के ऊपर गिर गया. इसमें यह दोनों दब गईं. ग्रामीणों की मदद से इन दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-मिट्टी की ढाय गिरने से तीन महिलाएं दबीं, मिट्टी खोदते समय हुआ हादसा

घटना अरांव थाना क्षेत्र के गांव पिड्सरा की है. गांव में ही रहने वाले मुन्नालाल दिवाकर की पत्नी कुसुमा (55) अपनी नातिन पूजा (11) पुत्री यदुवीर सिंह के साथ रविवार को शौच के लिए खेतों में गई थी. तभी ऊपर से मिट्टी का टीला भरभरकर दोनों पर गिर गया. आसपास के ग्रामीणों ने जब टीले में दोनों दादी और नातिन को दबते देखा तो इसकी जानकारी महिला के परिजन को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मिट्टी को हटाकर दोनों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना थाना अरांव पुलिस को दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे परिजनों से जानकारी ली. इस संबंध में थाना प्रभारी अरांव योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि यह दोनों दादी नातिन शौच के लिए गई थीं, तभी मिट्टी में दबकर दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को भी दे दी गई है. पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कराई जाएगी.

यह भी पढ़े-लखनऊ में रफ्तार की वजह से छात्र और मेडिकल कंपनी के बड़े अधिकारी की मौत

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक महिला और उसकी नातिन की मौके पर ही मौत हो गई. यह दोनों दादी नातिन शौच करने के लिए खेत में गई थीं. इसी दौरान मिट्टी का एक टीला भरभराकर इन दोनों के ऊपर गिर गया. इसमें यह दोनों दब गईं. ग्रामीणों की मदद से इन दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-मिट्टी की ढाय गिरने से तीन महिलाएं दबीं, मिट्टी खोदते समय हुआ हादसा

घटना अरांव थाना क्षेत्र के गांव पिड्सरा की है. गांव में ही रहने वाले मुन्नालाल दिवाकर की पत्नी कुसुमा (55) अपनी नातिन पूजा (11) पुत्री यदुवीर सिंह के साथ रविवार को शौच के लिए खेतों में गई थी. तभी ऊपर से मिट्टी का टीला भरभरकर दोनों पर गिर गया. आसपास के ग्रामीणों ने जब टीले में दोनों दादी और नातिन को दबते देखा तो इसकी जानकारी महिला के परिजन को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मिट्टी को हटाकर दोनों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना थाना अरांव पुलिस को दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे परिजनों से जानकारी ली. इस संबंध में थाना प्रभारी अरांव योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि यह दोनों दादी नातिन शौच के लिए गई थीं, तभी मिट्टी में दबकर दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को भी दे दी गई है. पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कराई जाएगी.

यह भी पढ़े-लखनऊ में रफ्तार की वजह से छात्र और मेडिकल कंपनी के बड़े अधिकारी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.