ETV Bharat / state

महिला को बचाने गए पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर पिस्टल और मोबाइल छीना - attack on police in firozabad

फिरोजाबाद में दबंग और असामाजिकतत्वों ने पीआरवी के सिपाही के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद सरकारी पिस्टल और मोबाइल को छीन लिया. यही नहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया.

etv bharat
असामाजिकतत्वों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर सरकारी पिस्टल और मोबाइल छीना
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:39 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार की देर रात कुछ दबंग और असामाजिक तत्वों ने पीआरवी के सिपाही के साथ धक्का मुक्की करने के बाद सरकारी पिस्टल और मोबाइल को छीन लिया. यही नहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि डायल 112 के जरिये पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव कूपा में पारिवारिक विवाद के कारण कुछ लोग एक महिला की पिटाई कर रहे हैं. इस सूचना पर डायल 112 की पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस भीड़ को हटाकर महिला को बचाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व पुलिस पर हमलावर हो गए. इन लोगों ने पीआरवी के एक सिपाही से बदसलूकी और धक्का मुक्की कर उसकी सरकारी पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिया.

इसे भी पढ़ेंः जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, राइफल छीनने का प्रयास....वीडियो वायरल

घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पिटाई से घायल हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी पिस्टल और मोबाइल फोन छीना गया है. हालांकि पुलिसकर्मियों गंभीर चो चोट नहीं है. घटना के संबंध में केस दर्ज किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार की देर रात कुछ दबंग और असामाजिक तत्वों ने पीआरवी के सिपाही के साथ धक्का मुक्की करने के बाद सरकारी पिस्टल और मोबाइल को छीन लिया. यही नहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि डायल 112 के जरिये पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव कूपा में पारिवारिक विवाद के कारण कुछ लोग एक महिला की पिटाई कर रहे हैं. इस सूचना पर डायल 112 की पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस भीड़ को हटाकर महिला को बचाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व पुलिस पर हमलावर हो गए. इन लोगों ने पीआरवी के एक सिपाही से बदसलूकी और धक्का मुक्की कर उसकी सरकारी पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिया.

इसे भी पढ़ेंः जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, राइफल छीनने का प्रयास....वीडियो वायरल

घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पिटाई से घायल हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी पिस्टल और मोबाइल फोन छीना गया है. हालांकि पुलिसकर्मियों गंभीर चो चोट नहीं है. घटना के संबंध में केस दर्ज किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.