फिरोजाबाद : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर एक मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई. हादसा गोवंश के रेल पटरी पर अचानक आ जाने के कारण हुआ. हादसे में एक दर्जन गोवंशों की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई.
दरअसल, शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग उस समय दर्दनाक रेल हादसा हो गया, जब पटरी से जा रहे एक दर्जन गोवंशों की मालगाड़ी की चपटे में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में मालगड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई. दुर्घटना से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है. जानकारी होने पर पहुंचे रेलवे अधिकारी मौके पर यातायात सुचारू रूप से चालू करने में जुटे हुए हैं.