फिरोजाबाद : दिव्यांगों और कम पढ़े-लिखे लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर लोन दिलाने के बहाने लोगों का बैंक खाता खुलवाता था. इसके बाद वह उनके एटीएम लेकर खुद ही खाते से रुपये निकाल लेता था.
पुलिस ने पकड़े गए जालसाज से कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज, एक डुप्लीकेट पासबुक, मोबाइल व बाइक बरामद की हैं. जालसाजी का यह खेल दो शातिर मिलकर करते थे. जिनमें पुलिस ने एक जालसाज कृष्णा को गिरफ्तार किया है. कृष्णा रसूलपुर थाना क्षेत्र के बरगदपुर गांव का रहने वाला है. इसके दूसरे साथी का नाम वीरेंद्र है. वीरेंद्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
पुलिस ने बताया कि बसई मोहम्मदपुर थाना पुलिस को आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और एक जालसाज को धर दबोचा. पकड़ा गया जालसाज अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर पहले बैंक में खाता खुलवाता था. फिर लोगों का एटीएम खुद ही रख लेता था. बाद में ऑनलाइन अथवा एटीएम के माध्यम से लोगों का पैसा गबन कर लेता था.
इसे पढ़ें- Hijab Row: हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, याचिका खारिज