ETV Bharat / state

कैला देवी दर्शन के लिए गए चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत - rajsthan

राजस्थान के करौली जनपद में मां कैलादेवी के दर्शन के लिए गए पांच दोस्तों की कार में एक अनियंत्रित चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि देवेंद्र, प्रमोद, रीतेश और अरविन्द की मौके पर मौत हो गई जबकि पांचवा इनका दोस्त प्रवीण घायल है. सभी फिरोजाबाद जिले के बताए जा रहे हैं.

कैला देवी दर्शन के लिए गए चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
कैला देवी दर्शन के लिए गए चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:20 PM IST

फिरोजाबाद: राजस्थान के धौलपुर जनपद में हुए सड़क हादसे में मरने वाले चारों युवक फिरोजाबाद जिले के हैं. यह लोग राजस्थान के करौली जनपद स्थित शक्तिपीठ कैलादेवी माता के दर्शन के लिए गए थे, लेकिन लौटते समय यह हादसा हो गया. मृतकों के शव शनिवार को देर रात घर आए तो परिजनों में कोहराम मच गया. प्रशासनिक अफसरों और सदर विधायक मनीष असीजा ने मृतकों के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस भी बंधाया.

राजस्थान के धौलपुर जिले में हुआ था हादसा
मृतकों के नाम देवेंद्र राठौर पुत्र भगवान सिंह निवासी लोहा मंडी थाना दक्षिण, प्रमोद पुत्र रघुवीर, रीतेश पुत्र उमेश, अरविन्द पुत्र शिव नारायण है जो कि लाइनपार थाना क्षेत्र के राम नगर के रहने वाले हैं. पांचवा इनका दोस्त प्रवीण है यह भी राम नगर का रहने वाला है जो घायल है. यह पांच लोग राजस्थान के करौली जनपद में मां कैलादेवी के दर्शन के लिए गए थे. वैसे भी यह लोग हर अष्टमी के दिन दर्शन को जाते थे. शनिवार को जब यह लोग लौट रहे थे तो इनकी कार संख्या UP 80 CO 6983 को एक अनियंत्रित गाड़ी संख्या UP 83 AD 8428 ने टक्कर मार दी. यह हादसा करौली धौलपुर स्टेट हाइवे पर सरमथुरा इलाके के बरौली गांव के पास हुआ.

हादसे में देवेंद्र, प्रमोद, रीतेश और अरविन्द की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन शव लेने के लिए धौलपुर जनपद पहुंचे और देर शाम शवों को लेकर घर लौटे. शवों को देखकर हर कोई बिचलित था. चार घरों के चिराग बुझ जाने से मोहल्लों में चूल्हे तक नहीं जले.

फिरोजाबाद: राजस्थान के धौलपुर जनपद में हुए सड़क हादसे में मरने वाले चारों युवक फिरोजाबाद जिले के हैं. यह लोग राजस्थान के करौली जनपद स्थित शक्तिपीठ कैलादेवी माता के दर्शन के लिए गए थे, लेकिन लौटते समय यह हादसा हो गया. मृतकों के शव शनिवार को देर रात घर आए तो परिजनों में कोहराम मच गया. प्रशासनिक अफसरों और सदर विधायक मनीष असीजा ने मृतकों के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस भी बंधाया.

राजस्थान के धौलपुर जिले में हुआ था हादसा
मृतकों के नाम देवेंद्र राठौर पुत्र भगवान सिंह निवासी लोहा मंडी थाना दक्षिण, प्रमोद पुत्र रघुवीर, रीतेश पुत्र उमेश, अरविन्द पुत्र शिव नारायण है जो कि लाइनपार थाना क्षेत्र के राम नगर के रहने वाले हैं. पांचवा इनका दोस्त प्रवीण है यह भी राम नगर का रहने वाला है जो घायल है. यह पांच लोग राजस्थान के करौली जनपद में मां कैलादेवी के दर्शन के लिए गए थे. वैसे भी यह लोग हर अष्टमी के दिन दर्शन को जाते थे. शनिवार को जब यह लोग लौट रहे थे तो इनकी कार संख्या UP 80 CO 6983 को एक अनियंत्रित गाड़ी संख्या UP 83 AD 8428 ने टक्कर मार दी. यह हादसा करौली धौलपुर स्टेट हाइवे पर सरमथुरा इलाके के बरौली गांव के पास हुआ.

हादसे में देवेंद्र, प्रमोद, रीतेश और अरविन्द की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन शव लेने के लिए धौलपुर जनपद पहुंचे और देर शाम शवों को लेकर घर लौटे. शवों को देखकर हर कोई बिचलित था. चार घरों के चिराग बुझ जाने से मोहल्लों में चूल्हे तक नहीं जले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.