ETV Bharat / state

पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला वनकर्मी गिरफ्तार - cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आरामशीन संचालक से उगाही करने गए वनकर्मी ने पीएम और सीएम के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले वनकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार.
पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 2:48 PM IST

फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र में आरामशीन संचालक से उगाही करने गए वनकर्मी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले वनकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी आरामशीन पर अवैध रूप से उगाही करने के उद्देश्य से गया था. आरोपी वनकर्मी गुलशेर अहमद पर कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी देते अजय कुमार एसएसपी.

रिश्वत नहीं मिलने पर की थी PM और CM पर अशोभनीय टिप्टणी
पीएम और सीएम के लिए अशोभनीय टिप्टणी करने वाले गुलशेर अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह सिरसागंज के सोथरा रोड स्थित विजेंद्र सिंह की आरा मशीन पर जाकर उनसे पौने दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. दरअसल, विजेंद्र सिंह के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. इसके बाद यह आरा मशीन विजेंद्र के नाम ट्रांसफर होनी थी. इसकी एवज में गुलशेर अहमद उनसे पौने दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांग रहा था. विजेंद्र ने जब रुपये नहीं दिए तो गुलशेर अहमद ने विजेंद्र सिंह के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में भी भद्दी टिप्पणी कर दी. गुलशेर अहमद जिस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द कह रहा था, उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वन विभाग ने लिया मामले का संज्ञान

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने गुलशेर अहमद को निलंबित कर ही दिया था. बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने वनकर्मी के खिलाफ सिरसागंज थाने में केस भी दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद सिरसागंज पुलिस हरकत में आई और गुलशेर अहमद को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र में आरामशीन संचालक से उगाही करने गए वनकर्मी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले वनकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी आरामशीन पर अवैध रूप से उगाही करने के उद्देश्य से गया था. आरोपी वनकर्मी गुलशेर अहमद पर कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी देते अजय कुमार एसएसपी.

रिश्वत नहीं मिलने पर की थी PM और CM पर अशोभनीय टिप्टणी
पीएम और सीएम के लिए अशोभनीय टिप्टणी करने वाले गुलशेर अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह सिरसागंज के सोथरा रोड स्थित विजेंद्र सिंह की आरा मशीन पर जाकर उनसे पौने दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. दरअसल, विजेंद्र सिंह के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. इसके बाद यह आरा मशीन विजेंद्र के नाम ट्रांसफर होनी थी. इसकी एवज में गुलशेर अहमद उनसे पौने दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांग रहा था. विजेंद्र ने जब रुपये नहीं दिए तो गुलशेर अहमद ने विजेंद्र सिंह के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में भी भद्दी टिप्पणी कर दी. गुलशेर अहमद जिस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द कह रहा था, उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वन विभाग ने लिया मामले का संज्ञान

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने गुलशेर अहमद को निलंबित कर ही दिया था. बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने वनकर्मी के खिलाफ सिरसागंज थाने में केस भी दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद सिरसागंज पुलिस हरकत में आई और गुलशेर अहमद को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Last Updated : Feb 11, 2021, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.