फिरोजाबाद: जिले में दूध का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दूध कारोबारी संतोष यादव पुत्र हाकिम सिंह को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि नौ लाख रुपये की फिरौती के लिए दूध कारोबारी का अपहरण किया गया था. घटना में शामिल तीन बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
जानिए पूरा घठनाक्रम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 13 अप्रैल को रात साढ़े 10 बजे दूध कारोबारी संतोष यादव पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम खेरिया कला थाना नारखी का टूंडला के पास से दूध प्लांट के सामने से अपहरण हो गया था. इसके बाद अपहृत के परिजनों से नौ लाख की फिरौती भी मांगी गई थी .पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो यह तथ्य सामने आए कि दूध विक्रेता के अपहरण में UP 80 ER 8481 एवं UP 85 AH 5554 गाड़ियां प्रयुक्त की गई हैं.
इसे भी पढ़ें: अपहरण के बाद हत्या मामले में चार दोषियों को उम्र कैद की सजा
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी ने बताया की जांच पड़ताल के बाद कुल 8 अपहरणकर्ताओं के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनमें से पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूध कारोबारी संतोष यादव को भी मुक्त करा दिया गया है. पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में आशीष पोनियां पुत्र प्रदीप सिंह पोनियां, निवासी लोहिया नगर थाना कमला नगर आगरा, सचिन सोलंकी पुत्र हाकिम सिंह सोलंकी निवासी चुल्हावली,अंकित पुत्र यदुराज,निवासी ग्राम मदावली,बबलू पुत्र निजाम निवासी मस्जिद वाली गली टूण्डली थाना टूंडला है. इसके अलावा अवनीश पुत्र प्रेम सिंह निवासी रेपुरा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अंकित शर्मा, मुधिर बंसल और थान सिंह जो कि आगरा जनपद का निवासी है, यह फरार है. इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि जिन गाड़ियों से दूध विक्रेता का अपहरण हुआ था उन दोनों गाड़ियों को बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा पीड़ित का मोबाइल और घटना में प्रयोग अन्य सामान भी बरामद हुआ है. दूध कारोबारी का अपहरण नौ लाख की फिरौती के लिए किया गया था