ETV Bharat / state

महिला की गला घोटकर हत्या के बाद शव आलू के खेत में फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त - फिरोजाबाद खेत महिला शव

फिरोजाबाद में आलू के खेत में एक महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि हत्या गला घोटकर की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:09 PM IST

फिरोजाबाद में महिला की हत्या कर शव आलू के खेत में फेंक दिया गया.

फिरोजाबाद : जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर उसका शव आलू के खेत में फेंक दिया गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्दी इस मामले का खुलासा किया जाएगा. आशंका है कि महिला की हत्या गला घोटकर की गई.

मंगलवार सुबह लगभग पौने 11 बजे थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला जयराम के पास सड़क किनारे खेत में लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा. आशंका है कि महिला की हत्या गला घोटकर की गई और शव यहां फेंक दिया गया. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने फारेंसिक के एक्सपर्ट बुलाकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

इस संबंध में एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि एसएचओ सिरसागंज और सीओ सिरसागंज को इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला जयराम के समीप सड़क के किनारे आलू के खेत में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसकी उम्र करीब 35-40 साल है. साक्ष्य संकलित कराए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. महिला की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक! मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला शव वाहन, शव को ठेले पर रखकर ले जाने को मजबूर हुए परिजन

यह भी पढ़ें : पति से झगड़ घर से निकली महिला को दो युवक बहाने से ले गए अस्पताल, नशीली दवा खिला किया गैंगरेप

फिरोजाबाद में महिला की हत्या कर शव आलू के खेत में फेंक दिया गया.

फिरोजाबाद : जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर उसका शव आलू के खेत में फेंक दिया गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्दी इस मामले का खुलासा किया जाएगा. आशंका है कि महिला की हत्या गला घोटकर की गई.

मंगलवार सुबह लगभग पौने 11 बजे थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला जयराम के पास सड़क किनारे खेत में लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा. आशंका है कि महिला की हत्या गला घोटकर की गई और शव यहां फेंक दिया गया. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने फारेंसिक के एक्सपर्ट बुलाकर मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

इस संबंध में एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि एसएचओ सिरसागंज और सीओ सिरसागंज को इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला जयराम के समीप सड़क के किनारे आलू के खेत में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसकी उम्र करीब 35-40 साल है. साक्ष्य संकलित कराए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. महिला की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक! मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला शव वाहन, शव को ठेले पर रखकर ले जाने को मजबूर हुए परिजन

यह भी पढ़ें : पति से झगड़ घर से निकली महिला को दो युवक बहाने से ले गए अस्पताल, नशीली दवा खिला किया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.