ETV Bharat / state

एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी किये सस्पेंड, जानिए क्या रही वजह - ssp ashish tiwari

फिरोजाबाद के एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:03 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार की सुबह एसएसपी आशीष तिवारी ने एक इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जिससे पुलिस महकमें में अफरा तफरी मच गई. यह सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों पर पुलिस बल की जरूरत के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना टूण्डला के निरीक्षक बेगपाल सिंह, जसराना के हेड कांस्टेबल शेर सिंह, लाइनपार थाने के हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, मटसेना थाने के कांस्टेबल कृष्ण कुमार, फरिहा थाने के कांस्टेबल शुभम प्रताप और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल बंटू सिंह और कुलदीप को निलंबित किया है.

इसे भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 250 एसडीएम का तबादला

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों के मद्देनजर इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने पर जानकारी हुई कि यह जवान काफी दिनों से नहीं आ रहे है. शिकायत मिलने पर इन्हें निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी कराई जा रही है कि आखिर यह लोग इतने समय से क्यों गायब है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी. वहीं, एसएसपी द्वारा एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी ने कहा कि बिना कारण के अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े- लखनऊ सिटी बस कंडक्टर ने यात्री से मारपीट कर फाड़ी शर्ट, एमडी ने किया रूट ऑफ

फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार की सुबह एसएसपी आशीष तिवारी ने एक इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जिससे पुलिस महकमें में अफरा तफरी मच गई. यह सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों पर पुलिस बल की जरूरत के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना टूण्डला के निरीक्षक बेगपाल सिंह, जसराना के हेड कांस्टेबल शेर सिंह, लाइनपार थाने के हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, मटसेना थाने के कांस्टेबल कृष्ण कुमार, फरिहा थाने के कांस्टेबल शुभम प्रताप और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल बंटू सिंह और कुलदीप को निलंबित किया है.

इसे भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 250 एसडीएम का तबादला

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों के मद्देनजर इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने पर जानकारी हुई कि यह जवान काफी दिनों से नहीं आ रहे है. शिकायत मिलने पर इन्हें निलंबित कर दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी कराई जा रही है कि आखिर यह लोग इतने समय से क्यों गायब है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी. वहीं, एसएसपी द्वारा एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी ने कहा कि बिना कारण के अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े- लखनऊ सिटी बस कंडक्टर ने यात्री से मारपीट कर फाड़ी शर्ट, एमडी ने किया रूट ऑफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.