ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दंपति समेत 5 लोगों की मौत - रसूलपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा

फिरोजाबाद में तेज रफ्तार वाहनों के कारण फिर 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद दो पर‍िवारों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

फिरोजाबाद में
फिरोजाबाद में
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:21 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां कार और बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद फाटक के पास शुक्रवार की देर रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इन मृतकों में एक युवक, एक महिला और एक बच्ची शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रसूलपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मृतकों की पहचान छारबाग निवासी सोनू शर्मा, उनकी पत्नी लता और 3 साल की बेटी आरोही के रूप में हुई. परिजनों को हादसे की सूचना दे गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं, दूसरी घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बाला जी मंदिर के पास हुआ. यहां दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से दोनों ही बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. शिकोहाबाद पुलिस ने बताया कि दोनों ही युवकों की पहचान टूंडला थाना क्षेत्र के गांव जलोपुरा निवासी शिवम और फैजान के रूप में की गई. हादसे की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी. इसके साथ ही दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर में कुएं में उतरे पिता और दो बेटों की जहरीली गैस से मौत

फिरोजाबाद: जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां कार और बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद फाटक के पास शुक्रवार की देर रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इन मृतकों में एक युवक, एक महिला और एक बच्ची शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रसूलपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मृतकों की पहचान छारबाग निवासी सोनू शर्मा, उनकी पत्नी लता और 3 साल की बेटी आरोही के रूप में हुई. परिजनों को हादसे की सूचना दे गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं, दूसरी घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बाला जी मंदिर के पास हुआ. यहां दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से दोनों ही बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. शिकोहाबाद पुलिस ने बताया कि दोनों ही युवकों की पहचान टूंडला थाना क्षेत्र के गांव जलोपुरा निवासी शिवम और फैजान के रूप में की गई. हादसे की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी. इसके साथ ही दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर में कुएं में उतरे पिता और दो बेटों की जहरीली गैस से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.