फिरोजाबाद: पुलिस ने शातिर चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के चोर जनपद में चोरी की कई वारदातों में संलिप्त रहे हैं. रामगढ़ थाना पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ये चोर सूने घरों को ही अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्तार चोरों पर अलग-अलग थानों में चोरी के कई मामले दर्ज है.
रामगढ़ थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्र ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के दौरान इन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. दो चोर रविन्द्र सिंह उर्फ बॉबी और देवेंद्र को एक रिसॉर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है जबकि भीमसेन, छोटेलाल और मुकेश कुमार को नगर के चनौरा हाइवे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : शातिर चोर हैं 65 और 70 साल की प्रीतो-गुरमीतो, ऐसे पकड़ में आईं
सूने घर को बनाते थे निशाना: पुलिस ने बताया कि चोरों से जो समान बरामद हुए हैं, वह चोरी की अलग-अलग घटनाओं से संबंधित हैं. चोरों के पास से अवैध असलहा और तमंचे भी बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग दिन में रेकी कर यह पता लगाते थे कि कौन-सा घर सूना है और फिर रात में उसी घर को अपना निशाना बनाते थे. उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप