फिरोजाबाद: सरकार पुलिसकर्मियों को गाड़ी इसलिए देती है कि, ताकि वह समय पर घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित की मदद कर सकें. लेकिन, फिरोजाबाद में पुलिस की एक गाड़ी मनोरंजन का साधन बन गयी है. एक युवक ने डायलॉग की रील तैयार करने के लिए इस गाड़ी का इस्तमाल किया है. यही नहीं, युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर भी यह वीडियो शेयर किया है. जो कि अब वायरल हो रहा है.
हम बात एंटी रोमियो स्कावाईड पुलिस जीप की कर रहे हैं. जो कि थाना दक्षिण की बताई जा रही है. इस जीप के पास खड़े होकर फिरोजाबाद शहर के थाना दक्षिण के हुमायूंपुर मोहल्ले के रहने वाले शिवम दिवाकर नाम के युवक ने फिल्मी डायलॉग में पुलिस की गाड़ी के साथ वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है.
इसे भी पढ़े-एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
कुछ लोगों ने अब इस वीडियो को वायरल कर दिया है. लेकिन, सवाल पुलिस पर उठाया जा रहा है कि, आखिरकार यह जीप सरकार ने पुलिस कर्मियों को लोगों की मदद करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए दी है, या फिर लोगों का मनोरंजन का जरिया बनाने के लिए?
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत