ETV Bharat / state

योगी सरकार की सख्ती का असर, फिरोजाबाद पुलिस का अपराधियों पर चला ये 'चाबुक'

योगी सरकार की सख्ती के चलते अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फिरोजाबाद पुलिस ने भी कमर कस ली है. चलिए आपको बताते हैं कि अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस क्या करने जा रही है.

योगी सरकार की सख्ती का असर, फिरोजाबाद पुलिस का अपराधियों पर चला ये 'चाबुक'
योगी सरकार की सख्ती का असर, फिरोजाबाद पुलिस का अपराधियों पर चला ये 'चाबुक'
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:04 PM IST

फिरोजाबादः जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने फरार चल रहे 27 अपराधियों पर इनाम घोषित कर दिए हैं. 29 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.

फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को मीडिया से साझा किया.उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप फ़िरोज़ाबाद पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है. पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जनपद के कुल 27 अपराधियों पर इनाम घोषित किए गए हैं. इनमें एक अपराधी पर 25 हजार जबकि 15 अपराधियों पर 15-15 हजार के इनाम घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 11 अपराधियों पर दस-दस हजार के इनाम घोषित किए गए हैं. अभी तक 29 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है. तीन से 11 अप्रैल तक 33 अभियुक्तों के खिलाफ डुगडुगी बजाकर कार्रवाई की जा चुकी है. गैंगस्टर के मामलों में सवा करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है.एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने फरार चल रहे 27 अपराधियों पर इनाम घोषित कर दिए हैं. 29 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.

फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को मीडिया से साझा किया.उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप फ़िरोज़ाबाद पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है. पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जनपद के कुल 27 अपराधियों पर इनाम घोषित किए गए हैं. इनमें एक अपराधी पर 25 हजार जबकि 15 अपराधियों पर 15-15 हजार के इनाम घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 11 अपराधियों पर दस-दस हजार के इनाम घोषित किए गए हैं. अभी तक 29 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है. तीन से 11 अप्रैल तक 33 अभियुक्तों के खिलाफ डुगडुगी बजाकर कार्रवाई की जा चुकी है. गैंगस्टर के मामलों में सवा करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है.एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.