ETV Bharat / state

ये जिला है वैक्सीनेशन में यूपी में सबसे फिसड्डी...पढ़िए पूरी खबर - यूपी की न्यूज

एक ओर देश में जहां 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार हो चुका है वहीं यूपी में कुछ जिले ऐसे हैं जो वैक्सीनेशन में सबसे फिसड्डी साबित हो रहे हैं. चलिए जानते हैं यूपी में वैक्सीनेशन में आखिर सबसे पीछे कौन सा जिला है.

यूपी में वैक्सीनेशन में सबसे पीछे फिरोजाबाद जिला है.
यूपी में वैक्सीनेशन में सबसे पीछे फिरोजाबाद जिला है.
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:45 PM IST

फिरोजाबादः जिले में बीते दो माह से डेंगू और वायरल की वजह से कोविड-19 के वैक्सीनेशन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अब हालत यह है कि यह जिला वैक्सीनेशन में पूरे प्रदेश में सबसे आखिरी पायदान यानी 75वें स्थान पर आ गया है. डीएम चंद्र विजय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए जिले के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

डीएम ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद से अब तक जिले में डेंगू और वायरल की वजह से 200 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग बीमार हैं. गांवों में अभी भी डेंगू और फीवर के मरीज मिल रहे हैं.

डीएम चंद्र विजय सिंह ने जनता से की अपील.

इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू और फीवर की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के जुट जाने से कोविड वैक्सीनेशन काफी पीछे रह गया. पिछले दिनों पूरे प्रदेश की रैंकिंग में जिला सबसे आखिरी पायदान यानी 75वें स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ेंः PM ने काशी को समर्पित कीं 5189 करोड़ की 28 परियोजनाएं, बोले-महादेव के आशीर्वाद से सफलता तय

इतनी कम संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वार्ड में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा. डीएम चंद्र विजय सिंह ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं.

फिरोजाबादः जिले में बीते दो माह से डेंगू और वायरल की वजह से कोविड-19 के वैक्सीनेशन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अब हालत यह है कि यह जिला वैक्सीनेशन में पूरे प्रदेश में सबसे आखिरी पायदान यानी 75वें स्थान पर आ गया है. डीएम चंद्र विजय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए जिले के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

डीएम ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद से अब तक जिले में डेंगू और वायरल की वजह से 200 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग बीमार हैं. गांवों में अभी भी डेंगू और फीवर के मरीज मिल रहे हैं.

डीएम चंद्र विजय सिंह ने जनता से की अपील.

इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू और फीवर की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के जुट जाने से कोविड वैक्सीनेशन काफी पीछे रह गया. पिछले दिनों पूरे प्रदेश की रैंकिंग में जिला सबसे आखिरी पायदान यानी 75वें स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ेंः PM ने काशी को समर्पित कीं 5189 करोड़ की 28 परियोजनाएं, बोले-महादेव के आशीर्वाद से सफलता तय

इतनी कम संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वार्ड में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा. डीएम चंद्र विजय सिंह ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.