फिरोजाबादः जिले में बीते दो माह से डेंगू और वायरल की वजह से कोविड-19 के वैक्सीनेशन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अब हालत यह है कि यह जिला वैक्सीनेशन में पूरे प्रदेश में सबसे आखिरी पायदान यानी 75वें स्थान पर आ गया है. डीएम चंद्र विजय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए जिले के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
डीएम ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद से अब तक जिले में डेंगू और वायरल की वजह से 200 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग बीमार हैं. गांवों में अभी भी डेंगू और फीवर के मरीज मिल रहे हैं.
इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू और फीवर की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के जुट जाने से कोविड वैक्सीनेशन काफी पीछे रह गया. पिछले दिनों पूरे प्रदेश की रैंकिंग में जिला सबसे आखिरी पायदान यानी 75वें स्थान पर रहा.
इतनी कम संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वार्ड में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा. डीएम चंद्र विजय सिंह ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं.