फिरोजाबाद: कोरोना वैक्सीन अभी भले ही स्वास्थ्य विभाग के पास न आई हो, लेकिन महकमा इसके वैक्सीनेशन की तैयारी में जुट गया है. बाकायदा इसके लिए चैम्बर बनाया जा रहा है. इस वैक्सीन को कब और किसको लगाया जाएगा. इसकी गाइडलाइन विभाग को मिल चुकी है. स्वास्थ्य महकमा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
जनवरी के पहले सप्ताह में आ सकती है वैक्सीन
कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दिसंबर माह के अंत तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगी, लेकिन अब नए दावे के मुताबिक जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में वैक्सीन आने की उम्मीद जताई जा रही है. सीएमओ दफ्तर पूरी शिद्दत के साथ टीकाकरण की तैयारियों में जुटा है. सीएमओ दफ्तर परिसर में ही वैक्सीन के कोल्ड चेन के लिए आईएलआर का निर्माण कराया जा रहा है.
चार चरणों में होगा वैक्सीनेशन
सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि वैक्सीन के लिए मशीनें जल्द ही शासन से प्राप्त होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को कब और किसे लगाया जाएगा, इसकी भी गाइडलाइंस मिल गई है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद पुलिस और नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के उन कर्मचारियों को लगाई जायेगी जो कोरोना योद्धा की भूमिका में रहते हैं. वहीं, तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि चौथे चरण में 50 साल से कम उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा.