फिरोजाबाद: पिछले साल जल संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों के लिए फिरोजाबाद जिले को सम्मान मिला है. यह सम्मान डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया है. पिछले साल 2019 में जल संरक्षण के लिए कुछ ठोस कदम उठाए गए थे. इसमें न केवल सरकारी मशीनरी ने खुद प्रयास किये बल्कि जल संरक्षण के लिए जनता को भी जागरूक किया गया.
फिरोजाबाद जनपद में कुल 09 विकास खंड हैं, जिनमे से 06 विकास खंड डार्क एरिया घोषित हो चुके हैं. डार्क एरिया का मतलब होता है कि इन इलाकों का जल स्तर काफी नीचे गिर चुका है. लिहाजा इन जगहों पर चाहे पीने के लिए हो या फिर सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बड़ी ही मुश्किल से हो पाती है.
इन क्षेत्रों में जलस्तर ऊपर करने के लिए पिछले साल जल संरक्षण के लिए अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत इन ब्लाकों में बने तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया. साथ ही सरकारी इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए. इससे वर्षा के पानी को जमीन में डाला गया. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. इसके तहत लोगों ने खुद ही जल संरक्षित करने के उपाय किये. इन्ही उपायों के चलते फिरोजाबाद को सम्मान मिला है. मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने बताया कि इसके लिए लोग खुद ही बधाई के पात्र हैं. जिलाधकारी के प्रयासों से यह सम्भव हुआ है.
इसे भी पढ़ें- जेल से रिहा हुए डॉ. कफील, बाढ़ पीड़ितों की करना चाहते हैं मदद