फिरोजाबादः जिले के किसान प्रदेश की वर्तमान सरकार को किसानों के लिए बेहतर बता रहे हैं. उनका मानना है कि पिछली सरकारों की अपेक्षा इस सरकार में अच्छे काम हुए हैं. 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपये फिर से भेज दिए. इससे किसान खुश हैं. उनका कहना है कि किसानों के हित में कुछ ठोस कदम भी उठाने चाहिये. किसानों की मुख्य समस्याओं को दूर करने की जरूरत है.
जिले के ढाई लाख किसानों को मिल रहा लाभ
केंद्र की मोदी सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपये सालाना दे रही है. इसके लिए 2000-2000 हजार की तीन किस्तें साल भर में किसानों के खाते में भेजी जाती हैं. केंद्र सरकार अब तक सात किस्तें किसानों के बैंक खातों में भेज चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया था. इस अवसर पर किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की किस्त भेजी थी. इससे जनपद के करीब ढाई लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.
बिजली-पानी का हो मजबूत प्रबंध
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सम्मान पाकर फिरोजाबाद के किसान खुश हैं. उनका कहना है कि देश के सभी किसानों को इस योजना से लाभ मिल रहा है. यह सरकार का एक सराहनीय कदम है, लेकिन किसानों के हित में कुछ ऐसी योजनाएं बनाने की जरूरत है, जिससे किसान खुशहाल हो. ग्राम उसायनी के किसान अमर नाथ शर्मा और कमलेश कुमार पचौरी कहते हैं कि उनके इलाके में बिजली और पानी का संकट है. इससे सिंचाई प्रभावित हो रही है. किसानों को खाद और कृषियंत्रों की खरीद पर ज्यादा सब्सिडी दी जानी चाहिए.