फिरोजाबाद: बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के बीच जिले में भी इसकी रोकथाम के उपाय खोजे जाने लगे हैं. जिलाधिकारी ने कई विभागों के साथ बैठक आयोजित कर जरूरी निर्देश जारी किए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर हरियाणा या फिर अन्य संक्रमित प्रदेशों से आने वाली मुर्गियों और अंडों की सप्लाई पर सतत निगरानी रखी जाए.
देश में बढ़ रहे एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के द्वारा जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ आपात बैठक की गई, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, एक्सईएन सिंचाई और जिला सूचना अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में समस्त मुर्गी पालन फार्म एवं बैकयार्ड पोल्ट्री फॉर्म को चिन्हित कर पंचायत राज विभाग एवं विकास खंड के माध्यम से सतत निगरानी करते रहें. वन विभाग से सामंजस्य बनाकर जनपद में आने वाले प्रवासी पक्षियों और जनपद से गुजरने वाले प्रवासी पक्षियों के सैंपल लिए जाएं. अधिशासी अभियंता सिंचाई के साथ सामंजस्य बनाकर झाल गोपाल एवं अन्य झीलों में रहने वाले पक्षियों की सतत निगरानी की जाए.
बैठक में चिकित्सा विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी-अपनी आरआरटी टीम बनाकर फ्रंटलाइन कर्मियों को एंटी वायरल दवा, पीपीई किट एवं अन्य सामग्री तैयार रखने हेतु निर्देश दिए गए. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के समस्त गांवों में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक एवं सतर्क करने के निर्देश दिए गए.