ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यूपी के फिरोजाबाद जिला जेल में बंद एक कैदी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का कहना है कि सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Firozabad district jail
Firozabad district jail
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:14 PM IST

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद कैदी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का दावा है कि वह काफी समय से बीमार था, इसकी वजह से उसकी मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह कैदी एक अपहरण के मामले में जेल में बंद था. सोमवार सुबह अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

कैदी का नाम कृष्ण कुमार है, जोकि जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नगला मिर्जा बड़ा गली नंबर सात का रहने वाला है. जिला कारागार के जेलर एलपी सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार को थाना रामगढ़ से 14 मई को धारा 364, 120 बी, 307, 75 जेजे एक्ट में गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में लाया गया था. उसके बाद 27 मई को उसे स्थायी जेल में शिफ्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि कैदी का व्यवहार असामान्य था. वह अक्सर बीमार रहता था.

उच्चाधिकारियों को दे दी गई है सूचना

जेलर एलपी सिंह के मुताविक कई बार उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा था. इसके अलावा फिलहाल वह जिला जेल के अस्पताल में भर्ती था. सोमवार सुबह साढ़े छह बजे उसकी तबीयत अचानक इस कदर बिगड़ी कि उसे जिला अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है.

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद कैदी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का दावा है कि वह काफी समय से बीमार था, इसकी वजह से उसकी मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह कैदी एक अपहरण के मामले में जेल में बंद था. सोमवार सुबह अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

कैदी का नाम कृष्ण कुमार है, जोकि जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नगला मिर्जा बड़ा गली नंबर सात का रहने वाला है. जिला कारागार के जेलर एलपी सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार को थाना रामगढ़ से 14 मई को धारा 364, 120 बी, 307, 75 जेजे एक्ट में गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में लाया गया था. उसके बाद 27 मई को उसे स्थायी जेल में शिफ्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि कैदी का व्यवहार असामान्य था. वह अक्सर बीमार रहता था.

उच्चाधिकारियों को दे दी गई है सूचना

जेलर एलपी सिंह के मुताविक कई बार उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा था. इसके अलावा फिलहाल वह जिला जेल के अस्पताल में भर्ती था. सोमवार सुबह साढ़े छह बजे उसकी तबीयत अचानक इस कदर बिगड़ी कि उसे जिला अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.