ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बॉर्डर से करवाचौथ पर आई पति की मौत की खबर, बेसुध हुई पत्नी

यूपी के फिरोजाबाद का लाल बांग्लादेश बॉर्डर पर शहीद हो गया. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों की मिली घर में मातम छा गया. वहीं शहदी की पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

बांग्लादेश बॉर्डर पर फिरोजाबाद का लाल शहीद.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:59 AM IST

फिरोजाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित बांग्लादेश बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान बीएसफ जवान गोली लगने से शहीद हो गया. बीएसफ जवान विजयभान जिले के थाना मक्खनपुर के गांव चमरौली का रहने वाले थे. विजयभान बीएसफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.

बांग्लादेश बॉर्डर पर फिरोजाबाद का लाल शहीद.

घटना गुरुवार सुबह की है. जब सभी पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत का पालन कर रहीं थीं. उसी समय विजयभान के शहीद होने की खबर आई. खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया. वहीं शहीद की पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

  • Firozabad: Family members of Border Security Force (BSF) Head Constable, Vijay Bhan Singh who lost his life yesterday after Border Guards Bangladesh (BGB) troops opened fire on BSF party that was trying to trace an Indian fisherman, in mourning. pic.twitter.com/NVobrHK4SI

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिजनों ने बताया कि विजयभान तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे. सबसे बड़े भाई सत्यभान आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, जबकि छोटा भाई गांव में रहकर खेती देखता है. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के गांव में लगी. शहीद के घर पर भीड़ का तांता लग गया.

एसएचओ मक्खनपुर विजय कुमार मिश्र का कहना है कि चमरौली निवाली बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजयभान की बॉर्डर पर गोली लगने से मौत हुई है. शुक्रवार शाम तक शव आने की सूचना मिली है.

फिरोजाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित बांग्लादेश बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान बीएसफ जवान गोली लगने से शहीद हो गया. बीएसफ जवान विजयभान जिले के थाना मक्खनपुर के गांव चमरौली का रहने वाले थे. विजयभान बीएसफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.

बांग्लादेश बॉर्डर पर फिरोजाबाद का लाल शहीद.

घटना गुरुवार सुबह की है. जब सभी पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत का पालन कर रहीं थीं. उसी समय विजयभान के शहीद होने की खबर आई. खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया. वहीं शहीद की पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

  • Firozabad: Family members of Border Security Force (BSF) Head Constable, Vijay Bhan Singh who lost his life yesterday after Border Guards Bangladesh (BGB) troops opened fire on BSF party that was trying to trace an Indian fisherman, in mourning. pic.twitter.com/NVobrHK4SI

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिजनों ने बताया कि विजयभान तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे. सबसे बड़े भाई सत्यभान आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, जबकि छोटा भाई गांव में रहकर खेती देखता है. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के गांव में लगी. शहीद के घर पर भीड़ का तांता लग गया.

एसएचओ मक्खनपुर विजय कुमार मिश्र का कहना है कि चमरौली निवाली बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजयभान की बॉर्डर पर गोली लगने से मौत हुई है. शुक्रवार शाम तक शव आने की सूचना मिली है.

Intro:Body:

बीएसएफ जवान की मौत


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.