फिरोजाबाद: बच्चों के सिर से माता पिता का साया क्या उठा कि चाची बच्चों की परवरिश करने के बजाय उनसे भीख मंगवाने लगी. यही नहीं उसने बच्चों का घर भी हड़प लिया. मामला उजागर हुआ तो पुलिस और चाइल्ड लेवर वेलफेयर सोसायटी तक पहुंचा. मंगलवार को पुलिस ने सीडब्लूसी की मदद से दोनों बच्चों को मुक्त करा लिया. बच्चों की चाची को भी गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर में रहने वाले दो बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई थी. मां 10 साल पहले चल बसी थीं. वहीं, पिता जो होमगार्ड विभाग में थे, उनकी लगभग एक साल पहले मौत हो गई थी. बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी चाची प्रीती पर आ गई. लेकिन, चाची ने बच्चों की परवरिश करने के बजाय उनसे भीख मंगवाना शुरू कर दिया.
इनकी चाची ने बच्चों की परवरिश करने के बजाय, इनको भीख मांगने के काम पर लगा दिया. बच्चे दिन भर भीख मांगते एवं शाम को चाची को रुपये देते. कुछ दिन बाद चाची ने बच्चों से कहा कि हर रोज 500 रुपये लाकर देने होंगे. बच्चों को भीख में 500 रुपये नहीं मिलते, तो चाची इन्हें मारती-पीटती थी और खाना भी नहीं देती थी.
चाची के डर से बच्चों ने घर जाना छोड़ दिया. दोनों बस स्टैंड पर ही रहने लगे. इनके बारे जानकारी पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार ने चाइल्ड लाइन के डॉ.जफर आलम से इस बारे में बात की. उन्होंने अपनी टीम भेजी. वहीं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट भी एक्टिव हो गई. थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह भी अपनी टीम के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे. यहां पर सबसे पहले बच्चों को रेस्क्यू किया. बच्चों से जब टीम ने बात की तो बच्चों ने पूरी कहानी बतायी.
मामले की भनक चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था को लगी. इस पर पुलिस और बाल कल्याण समिति ने जॉइंट ऑपरेशन के जरिए दोनों बच्चों को मुक्त करा लिया. साथ ही प्रीती को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों बच्चे नाबालिग हैं. इनमें से एक की उम्र 10 और दूसरे की आयु 12 साल है. चाइल्ड हेल्पलाइन के निदेशक डॉ. जफर आलम ने बताया कि दोनों बालकों को बाल गृह में भिजवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दो बच्चियों के साथ रायबरेली में महिला नहर में कूदी, मां की मौत और बच्चियां लापता