ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, वीडियो आया सामने

फिरोजाबाद में कागज और गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 4 गाड़ियां और अग्निशमन टीम पहुंची. इस घटना की वीडियो भी सामने आया है.

फिरोजाबाद गत्ता फैक्ट्री में आग
फिरोजाबाद गत्ता फैक्ट्री में आग
author img

By

Published : May 29, 2023, 8:25 AM IST

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबादः जिले के दक्षिणी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में कागज और गत्ते मौजूद होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. घनी आबादी में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी पर दमकल की 4 गाड़ियां और सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) की टीम पहुंची. टीम ने करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई. लेकिन, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 की है. यहां पर दिलीप यादव और मुकेश यादव नामक दो कारोबारी गिर्राज कोलोगरेश नामक एक गत्ता फैक्ट्री संचालित करते हैं. रविवार की रात में जब यह दोनों पार्टनर और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी फैक्ट्री बंद कर घर चले गए, तभी कुछ ही देर बाद इस फैक्ट्री से धुंआ और आग की लपटें दिखाई देने लगीं. फैक्ट्री में आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई.

एसपी के अनुसार, यह फैक्ट्री घनी आबादी में संचालित होती है. स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के मालिकों, पुलिस और दमकल विभाग को आग की जानकारी दी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सीएफओ टीम भी मौके पर पहुंच गई. लगभग 4 से 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है. इसका आंकलन मुख्य अग्निशमन अधिकारी की टीम करेगी. हालांकि फैक्ट्री के मालिकों का कहना है कि इस घटना में उनका करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: लखनऊ में बुलेट पर युवक युवती ने किया स्टंट, देखें वीडियो

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबादः जिले के दक्षिणी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में कागज और गत्ते मौजूद होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. घनी आबादी में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी पर दमकल की 4 गाड़ियां और सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) की टीम पहुंची. टीम ने करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई. लेकिन, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 की है. यहां पर दिलीप यादव और मुकेश यादव नामक दो कारोबारी गिर्राज कोलोगरेश नामक एक गत्ता फैक्ट्री संचालित करते हैं. रविवार की रात में जब यह दोनों पार्टनर और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी फैक्ट्री बंद कर घर चले गए, तभी कुछ ही देर बाद इस फैक्ट्री से धुंआ और आग की लपटें दिखाई देने लगीं. फैक्ट्री में आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई.

एसपी के अनुसार, यह फैक्ट्री घनी आबादी में संचालित होती है. स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के मालिकों, पुलिस और दमकल विभाग को आग की जानकारी दी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सीएफओ टीम भी मौके पर पहुंच गई. लगभग 4 से 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है. इसका आंकलन मुख्य अग्निशमन अधिकारी की टीम करेगी. हालांकि फैक्ट्री के मालिकों का कहना है कि इस घटना में उनका करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ेंः Viral Video: लखनऊ में बुलेट पर युवक युवती ने किया स्टंट, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.