ETV Bharat / state

Firozabad News: फिरोजाबाद में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - शॉर्ट सर्किट से घर में आग

फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के बर्तन वाली गली में स्थित एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई. इसके चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया. जैसे-तैसे पुलिस टीम और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग,
तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग,
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:07 PM IST

तीन मंजिला मकान में आग

फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार की शाम को घनी आबादी और भीड़ भाड़ वाले बाजार में स्थित तीन मंजिल मकान में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि जिस समय मकान में आग लगी उस समय मकान में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इलाके में लगभग 2 घंटे तक दहशत का आलम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आसपास के मकानों को भी खाली कराकर लोगों की जान बचाई.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पाण्डेय के मुताबिक, घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के बर्तन वाली गली की है. इस गली में शैलेंद्र जैन का तीन मंजिल मकान है. इस मकान में 1-1 मंजिल पर 3 भाई रहते हैं. शनिवार को घर के पुरुष तो अपने-अपने कार्य से प्रतिष्ठानों पर गए थे. जबकि महिलाएं भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से पहली मंजिल और दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई. चारों तरफ धुआं उठने लगा और आग की लपटें उठने लगी, जिससे अफरा तफरी मच गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र ने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. जिस जगह मकान स्थित है. वहां काफी घनी आबादी और तंग गली है. इसलिए दमकल पहुंचने में काफी दिक्कत आई. पाइप के जरिए मकान तक पानी पहुंचाया गया और दीवार काटकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि जो नुकसान हुआ है. उसका आकलन कराया जाएगा. घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. आसपास के मकानों को इतिहास के तौर पर खाली करा दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Firozabad में महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

तीन मंजिला मकान में आग

फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार की शाम को घनी आबादी और भीड़ भाड़ वाले बाजार में स्थित तीन मंजिल मकान में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि जिस समय मकान में आग लगी उस समय मकान में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इलाके में लगभग 2 घंटे तक दहशत का आलम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आसपास के मकानों को भी खाली कराकर लोगों की जान बचाई.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पाण्डेय के मुताबिक, घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के बर्तन वाली गली की है. इस गली में शैलेंद्र जैन का तीन मंजिल मकान है. इस मकान में 1-1 मंजिल पर 3 भाई रहते हैं. शनिवार को घर के पुरुष तो अपने-अपने कार्य से प्रतिष्ठानों पर गए थे. जबकि महिलाएं भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से पहली मंजिल और दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई. चारों तरफ धुआं उठने लगा और आग की लपटें उठने लगी, जिससे अफरा तफरी मच गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र ने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. जिस जगह मकान स्थित है. वहां काफी घनी आबादी और तंग गली है. इसलिए दमकल पहुंचने में काफी दिक्कत आई. पाइप के जरिए मकान तक पानी पहुंचाया गया और दीवार काटकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि जो नुकसान हुआ है. उसका आकलन कराया जाएगा. घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. आसपास के मकानों को इतिहास के तौर पर खाली करा दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Firozabad में महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.