फिरोजाबादः जिले में शुक्रवार रात एक केमिकल और पेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की करीब 24 गाड़ियों उसे बुझाने में लगानी पड़ी. फिरोजाबाद के साथ-साथ आगरा और मथुरा जनपद से भी दमकल की गाड़ियां को बुलाया गया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, आग कैसे लगी इसकी वजह अभी सामने नहीं आ सकी है. आग को बुझाने के दौरान दो फायर फाइटर्स के झुलसने की खबर है.
दरअसल, जिले के उत्तर थाना क्षेत्र के विमल कॉम्प्लेक्स में है, जहां सुनील जैन की राधा मोहन जौहरी पेंट्स और केमिकल की दुकान है. दुकान के बगल में ही उनका गोदाम भी है. शुक्रवार की रात अचानक दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग गोदाम तक पहुंच गई. गोदाम में केमिकल रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कॉम्प्लेक्स घनी आबादी में मौजूद होने के चलते आग की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल की गाड़ियां भी पहुंची. लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की घटना में दो फायर फाइटर भी झुलस गए.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग बुझाने के लिए फिरोजाबाद के साथ-साथ आगरा और मथुरा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. मौके पर दमकल की लगभग 24 गाड़ियों को लगाया गया. कोई जनहानि न हो इसके लिए आस-पास के मकानों को भी खाली करा दिया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकान के मालिक सुनील जैन लगभग 25 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 150 करोड़ से बदलेगी की बनारस में बिजली व्यवस्था, विभाग ने शुरू की नई तैयारी