फिरोजाबादः जनपद की नसीरपुर थाना पुलिस ने ऐसे 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपने ही दोस्त और दोस्त के तीन भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था. पुलिसिया जांच में मामला झूठा मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी सगे भाई हैं, इनमें से एक की पत्नी कुछ दिनों पहले लापता हो गई थी.
फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना प्रभारी संजुल पांडेय ने बताया कि आगरा जनपद के बाह थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी सहदेव पुत्र जगदीश सिंह की पत्नी रोमी काफी समय से बिना बताए घर से गायब चल रही हैं. उनकी गुमशुदगी भी थाना बाह में दर्ज कराई गई थी. सहदेव को यह आशंका है कि उसकी पत्नी को आगरा जनपद के ही गांव गुमानी का बांस थाना बरहन निवासी सोनू यादव जो उसका मित्र है, उसने गायब किया है. हालांकि इसका कोई साक्ष्य न होने के कारण सहदेव ने सोनू को फंसाने के लिए एक योजना बनाई.
इस योजना के मुताबिक सहदेव के भाई राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके भाई पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ है जो कि सोनू यादव और उसके तीन भाइयों ने किया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन की तो पता चला यह मामला झूठा है और सहदेव को सोनू पर अपनी पत्नी को गायब करने का शक है इसलिए उसने सोनू और उसके तीन भाइयों खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी के मुताबिक राघवेंद्र सिंह और सहदेव बाह थाने के हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने झूठा केस दर्ज कराने के आरोप में राघवेंद्र और सहदेव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.