फिरोजाबाद: किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हो गई. संघर्ष में तीन किन्नर घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज कराया गया है. किन्नरों के गुट में नेग में मिले रुपयों को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में जमकर खून खराबा मारपीट हो गई.
टूण्डला इलाके में हुई घटना
टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव नगला बन्ना निवासी कुछ किन्नर एत्मादपुर इलाके के किसी गांव में एक शादी समारोह में गए थे. इन लोगों को कुछ नेग भी मिला था. इस इलाके में यह किन्नर गए थे. उस इलाके पर कुछ और किन्नर अपना हक जता रहे थे. किन्नरों ने दूसरे गुट से पैसों की मांग की. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई. इतना ही नहीं, दोनों पक्षों में चाकूबाजी भी हुई. इसमें तीन किन्नर घायल हो गए.
किन्नरों ने दी पुलिस को जानकारी
खून से लथपथ इन किन्नरों ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल किन्नरों के अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है. थाना प्रभारी का कहना है कि यह मारपीट का मामला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
किन्नरों के दो गुटों में संघर्ष, तीन घायल
यूपी के फिरोजाबाद में किन्नरों के दो गुटों आपस में भिड़ गए. मारपीट और चाकूबाजी में तीन किन्नर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
फिरोजाबाद: किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हो गई. संघर्ष में तीन किन्नर घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज कराया गया है. किन्नरों के गुट में नेग में मिले रुपयों को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में जमकर खून खराबा मारपीट हो गई.
टूण्डला इलाके में हुई घटना
टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव नगला बन्ना निवासी कुछ किन्नर एत्मादपुर इलाके के किसी गांव में एक शादी समारोह में गए थे. इन लोगों को कुछ नेग भी मिला था. इस इलाके में यह किन्नर गए थे. उस इलाके पर कुछ और किन्नर अपना हक जता रहे थे. किन्नरों ने दूसरे गुट से पैसों की मांग की. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई. इतना ही नहीं, दोनों पक्षों में चाकूबाजी भी हुई. इसमें तीन किन्नर घायल हो गए.
किन्नरों ने दी पुलिस को जानकारी
खून से लथपथ इन किन्नरों ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल किन्नरों के अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है. थाना प्रभारी का कहना है कि यह मारपीट का मामला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.