फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में गुरुवार की देर रात लगभग 11 बजे इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग में 50 लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान की आशंका है. आग कैसे लगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस भीषण आग से चार से पांच घंटे तक इलाके में दहशत का माहौल रहा. दमकल की 12 गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में कोई जनहानि न हो इसके लिए आस-पास के मकानों को भी खाली कराया गया.
घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में 60 फुटा रोड की है. इस इलाके में कालीचरण प्रजापति का कलामहल के नाम से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्नीचर का शोरूम है. गुरुवार की रात शोरूम मालिक कालीचरण प्रजापति शोरूम को बंद कर घर चले गए थे. रात में लगभग 11 बजे शोरूम से आग की लपटें देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग की जानकारी दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी. यह शोरूम घनी आबादी में होने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई. आग की भयावहता को देखते हुए एक एक कर दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शोरूम से धमाके की आवाज आई. एतिहातन इलाके में मकानों को खाली भी कराया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर भी पहुंचे. शोरूम मालिक के मुताबिक, 'आग की इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हुआ है. माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है.'
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'आग में कितना नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी जांच के बाद ही हो सकेगी. एसपी सिटी ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. सुरक्षा कारणों से रात में ही आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था. आग के कारणों और नुकसान की जांच करायी जा रही है.'
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम तैयार, शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी