ETV Bharat / state

सावधान! बचिए ऐसे धोखेबाजों से...नहीं तो आपको भी बैठना पड़ सकता है धरने पर - फिरोजाबाद की न्यूज़

यूपी सरकार की सख्ती के बावजूद भू माफियाओं की करतूतों पर लगाम नहीं लग पा रही है. फिरोजाबाद में एक परिवार भू माफिया से मकान को वापस पाने के लिए सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठा है.

धरने पर भू माफिया से परेशान परिवार
धरने पर भू माफिया से परेशान परिवार
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 4:15 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक परिवार भू माफिया से मकान को वापस पाने के लिए सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठा है. आरोप है कि इस भू माफिया ने मकान के एक कमरे को किराए पर लिया था. लेकिन उसने पूरे मकान पर कब्जा कर लिया है. मकान मालिक किराये पर रहने को मजबूर है.

मामला उत्तर कोतवाली के कैलाश नगर का है. यहां रहने वाले सत्यभान गुप्ता बुधवार सुबह से सुभाष तिराहे पर अपनी पत्नी, बेटा, पुत्रवधू और नीतियों के साथ बैठा है. सत्यभान के मुताबिक कैलाश नगर में उसका जो मकान है, उसके एक कमरे को पंकज पराशर नामक एक शख्स को एक महीने के लिए किराये पर दिया था. आरोप है कि पंकज परासर ने न केवल मकान को खाली कर रहा है. बल्कि उसने पूरे मकान पर ताला भी डाल दिया है. मैं और मेरा परिवार किराये पर रहने को मजबूर हैं. सत्यभान ने बताया कि हम लोग बीते चार साल से लगातार मकान खाली कराने के लिए पुलिस और अन्य अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी अफसर उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है.

दबंगों से परेशान परिवार

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में नगरपालिका V/s बिजली विभाग : 12 करोड़ के आरसी के जवाब में 225 करोड़ का बिल

सत्यभान का कहना है कि मजबूर होकर उसने धरने पर बैठने का फैसला लिया है. उसका कहना है कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता है तब तक उसका सपरिवार धरना जारी रहेगा. इधर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि उन्हें किसी ने लिखित में तो कोई जानकारी या शिकायत नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये इस परिवार के धरने पर बैठके की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि सत्यभान गुप्ता से थाना प्रभारी द्वारा अनुरोध किया गया है, कि वो सक्षम अदालत या मजिस्ट्रेट के यहां केस फाइल करें. पुलिस किसी किराएदार को गैर कानूनी तरीके से नहीं निकाल सकती है.

फिरोजाबादः जिले में एक परिवार भू माफिया से मकान को वापस पाने के लिए सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठा है. आरोप है कि इस भू माफिया ने मकान के एक कमरे को किराए पर लिया था. लेकिन उसने पूरे मकान पर कब्जा कर लिया है. मकान मालिक किराये पर रहने को मजबूर है.

मामला उत्तर कोतवाली के कैलाश नगर का है. यहां रहने वाले सत्यभान गुप्ता बुधवार सुबह से सुभाष तिराहे पर अपनी पत्नी, बेटा, पुत्रवधू और नीतियों के साथ बैठा है. सत्यभान के मुताबिक कैलाश नगर में उसका जो मकान है, उसके एक कमरे को पंकज पराशर नामक एक शख्स को एक महीने के लिए किराये पर दिया था. आरोप है कि पंकज परासर ने न केवल मकान को खाली कर रहा है. बल्कि उसने पूरे मकान पर ताला भी डाल दिया है. मैं और मेरा परिवार किराये पर रहने को मजबूर हैं. सत्यभान ने बताया कि हम लोग बीते चार साल से लगातार मकान खाली कराने के लिए पुलिस और अन्य अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी अफसर उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है.

दबंगों से परेशान परिवार

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में नगरपालिका V/s बिजली विभाग : 12 करोड़ के आरसी के जवाब में 225 करोड़ का बिल

सत्यभान का कहना है कि मजबूर होकर उसने धरने पर बैठने का फैसला लिया है. उसका कहना है कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता है तब तक उसका सपरिवार धरना जारी रहेगा. इधर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि उन्हें किसी ने लिखित में तो कोई जानकारी या शिकायत नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये इस परिवार के धरने पर बैठके की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि सत्यभान गुप्ता से थाना प्रभारी द्वारा अनुरोध किया गया है, कि वो सक्षम अदालत या मजिस्ट्रेट के यहां केस फाइल करें. पुलिस किसी किराएदार को गैर कानूनी तरीके से नहीं निकाल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.