फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात पेट्रोल के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंपकर्मी की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि कर्मचारी की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि आबकारी विभाग का हेड कांस्टेबल है, जिसे मृतक के भाई की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कार के मालिक ने पहले गाड़ी में 1020 रुपये का पेट्रोल भरवाया था. लेकिन, उसने पैसे देने के बजाए भागने की कोशिश की थी, जिसका विरोध पेट्रोल पंपकर्मी शेर सिंह ने किया तो आरोपी हेड कांस्टेबल ने शेर सिंह पर ही कार चढ़ा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कार सहित उसके चालक को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद के शराब माफिया की 1.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क
वहीं, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर पता चला कि गाड़ी आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के निवासी तेज सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो कि आबकारी पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात है. इधर, मृतक शेर सिंह के भाई राजेश की तहरीर पर पुलिस ने तेज सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप