फिरोजाबाद: जिले में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक निबंध लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया था. एसएसपी ने इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कार प्रदान किए. कुछ बालिकाओं को यह पुरस्कार दिए गए.
जिले में चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत फिरोजाबाद में भी तमाम आयोजन भी हुए हैं. मेधावी महिलाओं के नाम पर जहां सड़कों का नाम रखा गया है. वहीं जिले में ही बालिकाओं को खेलकूद में प्रोत्साहित करने के मकसद से 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटी खिलाओ' अभियान के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया था. साथ ही विजयी बालिकाओं को पुरस्कार भी दिए गए.
आठ मार्च को 22 महिलाओं को किया सम्मानित
पुलिस महकमे ने भी मिशन शक्ति के तहत आठ मार्च को 22 महिलाओं को सम्मानित किया था. साथ ही महिलाओं का कैसे सशक्तिकरण किया जाए, इस विषय पर भी एक निबंध लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें 200 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया था.
इसे भी पढ़ें-किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, 6000 अपात्रों ने हड़पी निधि
एसएसपी अजय कुमार ने बेहतरीन निबंध लिखने वाली 6 बेटियों को प्रमाण पत्र और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीन बेटियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार दिए गए, जबकि अन्य तीन बेटियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया.