ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी नंदू गिरफ्तार, 24 से अधिक मामले हैं दर्ज

फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी बदमाश नंदू को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के खिलाफ जिले में लूट और चोरी के करीब 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इनामी बदमाश नंदू गिरफ्तार
इनामी बदमाश नंदू गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:52 AM IST

फिरोजाबादः जिला पुलिस को गुरुवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है, जिस पर फिरोजाबाद के विभिन्न थानों के अलावा एटा में भी कई केस दर्ज है.

सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम नंदू गिहार है. वह सिरसागंज की गिहार कॉलोनी का रहने वाला है. सिरसागंज थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमर कोल्ड स्टोरेज की पीछे कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें बदमाश नंदू के दाहिने पैर में गोली लगी है. अभियुक्त काफी शातिर है और इस पर लूट और चोरी के करीब 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके अन्य साथी फरार हो गए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर, नगला खंगर और सिरसागंज के साथ ही एटा के मलावन थाना क्षेत्र से भी कई केस दर्ज हैं. सभी में यह फरार चल रहा था. अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अभियुक्त का जिले भर से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जाएगी. वहीं, इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, रेफर

फिरोजाबादः जिला पुलिस को गुरुवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है, जिस पर फिरोजाबाद के विभिन्न थानों के अलावा एटा में भी कई केस दर्ज है.

सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम नंदू गिहार है. वह सिरसागंज की गिहार कॉलोनी का रहने वाला है. सिरसागंज थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमर कोल्ड स्टोरेज की पीछे कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें बदमाश नंदू के दाहिने पैर में गोली लगी है. अभियुक्त काफी शातिर है और इस पर लूट और चोरी के करीब 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके अन्य साथी फरार हो गए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर, नगला खंगर और सिरसागंज के साथ ही एटा के मलावन थाना क्षेत्र से भी कई केस दर्ज हैं. सभी में यह फरार चल रहा था. अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अभियुक्त का जिले भर से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जाएगी. वहीं, इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.